---विज्ञापन---

MP Assembly Election 2023: खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का बड़ा ऐलान, चुनाव प्रचार करने से किया इनकार

Madhya Pradesh Assembly election 2023: मध्यप्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बड़ा ऐलान किया है। सिंधिया ने विधानसभा में चुनाव प्रचार करने से इनकार कर दिया है।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Nov 1, 2023 12:54
Share :
Madhya Pradesh Assembly election 2023, Yashodhara Raje Scindia, Assembly election 2023

Madhya Pradesh Assembly election 2023: मध्य प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बड़ा बयान दिया है। सिंधिया ने विधानसभा में चुनाव प्रचार करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पहले चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। अब, उन्होंने विधानसभा में प्रचार करने से भी मना कर दिया है। यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि अगर मुझे प्रचार ही करना होता तो मै खुद चुनाव लड़ लेती।

यशोधरा राजे सिंधिया ने चुनाव प्रचार करने से किया इनकार

खेल मंत्री और बीजेपी नेत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने इसके पीछे स्वास्थ्य का हवाला दिया। यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा, ”अगर चुनाव प्रचार करना होता तो अपने लिए कर लेती। मैं ही खुद चुनाव में खड़ी होती। मैं अम्मा महाराज के नैतिक मूल्यों पर चलने की कोशिश कर रही हूं। चौथी दफा कोरोना हो गया था, इसलिए चुनाव न लड़ने का फैसला अगस्त महीने में संगठन को बता दिया था। मेरा शरीर, मेरा साथ नहीं दे रहा था। इसलिए कुर्सी किसी और को मिल जाए ये फैसला लिया है।

---विज्ञापन---

सिंधिया ने यह भी कहा, ”मध्य प्रदेश में चुनाव का माहौल अच्छा है। राज्य में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।”

यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में 2 सीटों पर BSP-AAP बिगाड़ेगी कांग्रेस-BJP का खेल, विश्लेषण के परिणाम चौंकाने वाले

---विज्ञापन---

पिछले महीने चुनाव नहीं लड़ने का किया था ऐलान

यशोधरा राजे सिंधिया ने पिछले महीने विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र शिवपुरी के एक सभ में कहा था, ”कोरोना के चलते अब उतनी ताकत नहीं रही। अब नए लोगों को राह दिखाने का वक्त है जैसे अम्मा ने मुझे राह दिखाई वैसे ही अब मैं नए लोगों को रहा दिखाऊंगी।”

बता दें कि, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव  के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू है।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Nov 01, 2023 11:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें