Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है। इसी बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने आज यानी बुधवार को दतिया में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रियंका ने सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान उर्फ मामा जी, एक्टिंग में तो अमिताभ बच्चन के कान काट लें, लेकिन जब काम की बात होती है तो तुरंत से असरानी का रोल पकड़ लेते हैं।
#WATCH दतिया, मध्य प्रदेश: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "विश्व प्रसिद्ध महान अभिनेता श्री शिवराज सिंह चौहान उर्फ मामा जी, एक्टिंग में तो अमिताभ बच्चन के कान काट लें, लेकिन जब काम की बात होती है तो फट से असरानी का रोल पकड़ लेते हैं।" pic.twitter.com/YSNTNpAl77
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2023
सिंधिया पर साधा निशाना
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारे सिंधिया जी कद में थोड़े छोटे पड़ गए, लेकिन अहंकार में वाह भई वाह। हम यूपी में काम कर रहे थे, कार्यकर्ताओं को उन्हें महाराज-महाराज कहना पड़ता था। उन्होंने अपने परिवार की परंपरा अच्छे से निभाई है। इन्होंने ग्वालियर-चंबल के लोगों से विश्वासघात किया है। आपकी चुनी हुई सरकार को गिराकर आपको धोखा दिया और आपकी पीठ में छुरा घोंपा है। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने दुनियाभर के कायरों और गद्दारों को इकट्ठा कर अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है।
लाड़ली बहना योजना की घोषणा दो महीने पहले क्यों?
इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार की ओर से लाड़ली बहना योजना की घोषणा चुनाव से दो महीने पहले क्यों की गई? भाजपा घोषणाएं ये समझकर करती है कि हम जनता को बेवकूफ बना सकते हैं। साढ़े तीन साल में 21 रोजगार ही दिए और रोजगार देंगे भी कहां से? मोदी जी ने तो सारी बड़ी कंपनियां अपने उद्योगपति मित्रों को दे दी हैं। उन्होंने आगे कहा कि धर्म के नाम पर जो वोट लेने आता है, उसके मन में बैठ गया है कि मैं जनता के लिए एक भी काम न करूं। लेकिन, मुझे धड़ाधड़ धर्म और जाति के नाम पर वोट मिल जाएंगे। प्रियंका ने कहा कि आप लोग बच्चों को सुधारते हैं, नेताओं को क्यों नहीं सुधार रहे। उनकी आदत मत खराब करो।