Madhya Pradesh Amla Village: देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव की लहर है। वैसे आमतौर पर कई गांवों और जिलों का एक ही सांसद होता है, लेकिन आज हम आपको मध्य प्रदेश के एक ऐसे अनोखे गांव के बारे में बताने वाले हैं, जिसके पास 2 सांसद, विधायक, 2 SDM और 4 तहसीलदार हैं। इससे ज्यादा हैरानी की बात तो यह है कि इस गांव की कुछ आबादी मात्र 1600 लोग हैं। इस गांव की सीमा ऐसी है कि बच्चे एक तहसील क्षेत्र में रहते हैं और पढ़ने के लिए दूसरे तहसील क्षेत्र में जाते हैं। हम बात कर रहे हैं आमला गांव की, जो आगर मालवा जिले में स्थित है।
कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार कृषि विभाग का मैदानी अमला गांव-गांव जाकर कृषको को किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की योजनाओं की जानकारी दे रहा है।@PMOIndia @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @minmpkrishi pic.twitter.com/Q6NaOF9pbV
---विज्ञापन---— Collector Agar Malwa (@CollectorAgar) March 11, 2024
आमला गांव के 2 सांसद और 2 विधायक
आमला गांव में 2 लोकसभा सीटें हैं, एक राजगढ़ और दूसरी देवास-शाजापुर। फिलहाल राजगढ़ सीट से रोडमल नागर सांसद हैं और देवास-शाजापुर से महेंद्र सोलंकी सांसद हैं। इस बार भी आमला गांव के 1600 लोग लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। वहीं बात करें गांव के 2 विधायकों के बारे में तो आगर विधासभा क्षेत्र से मधु गहलोत विधायक हैं। वहीं सुसनेर विधासभा क्षेत्र से भेरोसिंह बापू विधायक हैं।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, बोनस मार्क्स को लेकर लिया गया बड़ा फैसला
4 तहसीलों वाला आमला गांव
आगर मालवा जिले में स्थित आमला गांव 4 तहसीलों में बटा हुआ है। गांव का एक हिस्सा सुसनेर तहसील में है, एक हिस्सा आगर तहसील में है, कुछ हिस्सा नलखेड़ा तहसील में और कुछ हिस्सा बड़ोद तहसील में है। इतना ही नहीं, इस गांव के राशन कार्ड और वोटर आईडी भी अलग-अलग हैं। इस गांव का ये हाल है कि एक ही घर के दो भाई अलग-अलग तहसील में रहते हैं, उनके वोटर आईडी और राशन कार्ड अलग हैं।