---विज्ञापन---

ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले-KBC के डायलॉग की तरह कॉन्ग्रेस को लॉक करके चाबी चंबल में फेंक दो

Jyotiraditya Scindia Taunted Congress As Kaun Banega Crorepati, ग्वालियर: केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को बड़ा राजनैतिक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लॉक करक चाबी चंबल में विसर्जित कर दी जानी चाहिए। उधर, सिंधिया आज रूठों को मनाते भी नजर आए। लाडली बहना योजना के एक सम्मेलन में जब वह जनता […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 10, 2023 20:13
Share :

Jyotiraditya Scindia Taunted Congress As Kaun Banega Crorepati, ग्वालियर: केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को बड़ा राजनैतिक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लॉक करक चाबी चंबल में विसर्जित कर दी जानी चाहिए। उधर, सिंधिया आज रूठों को मनाते भी नजर आए। लाडली बहना योजना के एक सम्मेलन में जब वह जनता से रू-ब-रू हो रहे थे, वहां आज खूब ड्रामा हुआ। एक बड़े नेता मंच छोड़कर चले गए तो उन्हीं की तरह नाराज एक महिला नेत्री को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ी मुश्किल से मान-मनौव्वल करते हुए कुर्सी पर बिठाया।

  • ग्वालियर में लाडली बहना योजना के राज्य स्तरीय समारोह के मंच से जनता को संबोधित कर रहे केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

  • प्रदेश कार्य समिति सदस्य वेदप्रकाश शर्मा नाराज होकर मंच से उतरकर चले गए तो पूर्व मंत्री इमरती देवी को सिंधिया ने मनाकर बिठाया कुर्सी पर 

बता दें कि रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना के एक सम्मेलन में इलाके की महिलाओं के खाते में इस स्कीम के 1-1 हजार रुपए एक सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किए हैं। शिवराज सिंह चौहान ने आज लगभग 380 करोड़ के 23 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया। इनमें करीब 39 करोड़ के 9 कार्य शामिल थे, वहीं करीब 341 करोड़ के 14 कार्यों को गति दी जानी है।

यह भी पढ़ें: CM शिवराज सिंह ने धोए लाडली बहनों के चरण; भावुक हो लगा दी गानों की झड़ी, फिर खातों में ट्रांसफर किए रुपए

इसी समारोह में केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपने विचार रखे। मंच से संबोधित करते हुए सिंधिया ने क्षेत्र के वोटर्स से कॉन्ग्रेस को लॉक करके चाबी चंबल नदी में फेंक देने की अपील की। सिंधिया ने कहा कि जब मध्य प्रदेश में 15 महीने तक कांग्रेस की सरकार थी तो इस पार्टी के नेताओं ने वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था। अच्छा होगा कि मध्य प्रदेश के लोग कॉन्ग्रेस को कभी सत्ता में न आने दें। कॉन्ग्रेस की सरकार में राज्य में एक सीरियल खूब चलता था और ये 15 महीने तक दिन-रात चलता ही रहा, इस सीरियल का नाम था-कौन बनेगा करोड़पति। कॉन्ग्रेस अपनी पसंद के लोगों को करोड़पति बना रही थी। मैं प्रदेश की जनता से अपील करना चाहता हूं कि जिस तरह से कौन बनेगा करोड़पति में एक डॉयलॉग था कि लॉक कर दें। उसी तरह से आप सभी कांग्रेस को मध्य प्रदेश में लॉक कर दें और चाबी चंबल में फेंक दें।

यह भी पढ़ें: Watch Video; ‘जिन औरतों के पति बूढ़े होते हैं…’ कांग्रेस MLA केपी सिंह का बयान वायरल, माफी भी मांगी

उन्होंने कहा कि अगर आप लोग कॉन्ग्रेस को फिर आने का मौका देंगे तो ‘लाडली बहना’ और ‘कन्यादान’ समेत महिला सशक्तिकरण की सब योजनाएं बंद कर दी जाएंगी, इसलिए ऐसा करना जरूरी है। कॉन्ग्रेस सबसे भ्रष्ट पार्टी है। उधर इस कार्यक्रम के दौरान खूब नौटंकी देखने को मिली। प्रदेश कार्य समिति सदस्य वेदप्रकाश शर्मा नाराज हो गए तो प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की मान-मनौव्वल के बावजूद वह मंच से उतरकर चले गए। इतना ही नहीं, पूर्व मंत्री इमरती देवी भी जब कुर्सी नहीं मिलने की वजह से नाराज हो गईं तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें मनाकर कुर्सी पर बिठाया।

<>

HISTORY

Written By

Balraj Singh

First published on: Sep 10, 2023 08:07 PM
संबंधित खबरें