Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को नतीजें आएंगे। बीजेपी और कांग्रेस के लिए कर्नाटक का विधानसभा चुनाव बेहद अहम माना जा रहा है। ऐसे में दोनों पार्टियां एक्टिव हैं। कांग्रेस कर्नाटक में पूरा जोर लगाती हुई नजर आ रही है। इस बीच पार्टी ने सीनियर नेताओं की तैनाती भी कर्नाटक में की है, जहां कांग्रेस ने एमपी के दोनों नेताओं को भी चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है।
इन दो नेताओं को मिली जिम्मेदारी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जिन नेताओं को ऑब्जर्वर बनाया है, उनमें मध्य प्रदेश कांग्रेस के दो नेता भी शामिल हैं। जिन्हें ऑब्जर्वर बनाया गया है। ये दोनों नेता कांग्रेस के युवा चेहरे जीतू पटवारी और सीनियर विधायक बाला बच्चन शामिल हैं। दोनों नेताओं को पार्टी ने कर्नाटक भेजा है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में MP के नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी | Madhya Pradesh#Karanataka #KaranatakaElection #Congress pic.twitter.com/Rrrx0aURyP
— News24 MP-CG (@News24_MPCG) April 15, 2023
---विज्ञापन---
एमपी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और बाला बच्चन को ऑब्जर्वर बनाया गया है, ये दोनों नेता कर्नाटक में पार्टी के लिए प्रचार भी करेंगे। एआईसीसी ने इन नेताओं को नियुक्ति की है। बताया जा रहा है कि इसके अलावा कुछ सीनियर नेताओं को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक भी बनाया जा सकता है।
जीतू पटवारी के अलावा विधायक उमंग सिंघार को भी कर्नाटक में जिम्मेदारी मिली है। आदिवासी नेता उमंग सिंघार को ऑब्जर्वर बनाया गया है। उमंग सिंघार पर कुछ महीने पहले रेप के आरोप लगे थे, जहां कुछ दिन पहले इंदौर हाईकोर्ट बेंच सिंघार को अग्रिम जमानत मिली थी। जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है।
इसलिए मिली नेताओं को जिम्मेदारी
बता दें कि जीतू पटवारी और बाला बच्चन मध्य प्रदेश कांग्रेस के बड़े चेहरे माने जाते हैं। जीतू पटवारी पहले भी दक्षिण में पार्टी के लिए काम कर चुके हैं। जबकि बाला बच्चन प्रदेश में पार्टी का बड़ा आदिवासी चेहरा हैं। ऐसे में दोनों नेताओं को 61 ऑब्जर्वरों में शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि कर्नाटक में 10 मई एक ही चरण में विधानसभा चुनाव की वोटिंग होनी है, जबकि 13 मई को चुनाव का रिजल्ट आएगा। फिलहाल राज्य में बीजेपी सत्ता में हैं, जबकि कांग्रेस विपक्ष में हैं। लेकिन इस बार के चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है।