MP News: केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया है। जिसको लेकर देशभर में चर्चा शुरू हो गई है कि मोदी सरकार ससंद के विशेष सत्र में ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ का प्रस्ताव ला सकती है। ऐसे में इस मुद्दे पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आनी लगी है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर बड़ा बयान दिया है। जबकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
राज्यों की अनुमति लेना भी जरूरी
दरअसल, जब कमलनाथ से ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा ‘एक देश एक चुनाव यह संविधान संशोधन का विषय है, इसका केवल राज्यसभा और लोकसभा में पास होना ही पर्याप्त नहीं है, इसके लिए देश के सभी राज्यों की अनुमति होना भी आवश्यक है। क्योंकि राज्यों की अनुमति के बिना ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ नहीं हो सकता है।’ बता दें कि अब इस मुद्दे पर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस के नेता ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ का विरोध जता रहे हैं।
वीडी शर्मा ने किया समर्थन
वहीं कमलनाथ से इतर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर जनमत के आधार पर फैसला होने की बात कही है। उनका कहना है कि वन नेशन, वन इलेक्शन और वन राशन पर चर्चा हुई हैं, ऐसे कई काम देश में हुए हैं वन इलेक्शन पर चर्चाएं होती रही हैं। जनता के बहुमत के आधार पर प्रधानमंत्री इस बात का फैसला लेंगे।’
बता दें कि जब से संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की बात सामने आई है, तभी से देश में ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर चर्चा हो रही है। हालांकि अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन देश में अब इस मुद्दे पर चर्चा जारी है।
ये भी देखें: सुपरस्टार Shah Rukh Khan बोले-‘Jawan’ के साथ जुड़ा है सबसे भरोसेमंद नाम News24 MPCG