MP Politics: मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच चुनावी साल में नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने ग्वालियर में सिंधिया पर निशाना साधा था। जिसके बाद सिंधिया समर्थक मंत्री ओपीएस भदौरिया ने उन पर पलटवार करते हुए बड़ा बयान दिया है।
अजय सिंह की हुई अवेहलना
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के बयान पर सिंधिया समर्थक मंत्री OPS भदोरिया ने कहा कि ‘अजय सिंह राहुल भैया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के 13 महीने के कार्यकाल में जिस तरह से उनकी अवहेलना हुई यह सभी को पता है। उनको ग्वालियर-चंबल को छोड़कर विंध्य क्षेत्र के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र की चिंता करना चाहिए।’
27 से 30 सीटें जीतेगे
मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि ‘जहां तक ग्वालियर चंबल अंचल की बात है तो सिंधिया जी के भाजपा में आने के बाद सीटों का 7 से 14 होना इस बात का प्रमाण है कि इस क्षेत्र में सिंधिया जी लोकप्रिय हैं, 2018 में कांग्रेस को 26 सीटें आई थी, जो ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की वजह से ही आई थी। लेकिन इस बार इसके उलट होने वाला है, बीजेपी ग्वालियर चंबल अंचल में 27 से 30 सीटें जीतने वाली है। निश्चित रूप से ऐसे लोगों का भ्रम है जो आने वाले चुनाव में टूट जाने वाला है।’
मंत्री भदौरिया ने कहा कि जब सिंधिया विहीन कांग्रेस हो चुकी है तो कांग्रेस को अपनी परंपरागत सीट बचाने के भी लाले पड़ जाएंगे, इसलिए कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को अपनी सीट पर फोकस करना चाहिए। अजय सिंह को भी अपनी सीट पर फोकस करना चाहिए।
अजय सिंह ने दिया था बड़ा बयान
गौरतलब है कि बुधवार रात ग्वालियर पहुंचने पर अजय सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि 2018 के विधानसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया की वजह ग्वालियर-चंबल में सीटें नहीं आई थी। किसी को गलतफहमी नहीं होना चाहिए कांग्रेस पार्टी और उंस वक्त के हालात की वजह से सीटें आई थी, अजय सिंह ने 2023 के विधानसभा चुनाव में 2018 से ज्यादा कांग्रेस की सीटें आने का दावा किया है।