---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

उज्जैन की SBI ब्रांच से 2 करोड़ के आभूषण और 8 लाख का कैश चोरी, CCTV में कैद हुए चोर

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महानंदा नगर की एसबीआई बैंक की ब्रांच में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बैंक ब्रांच से बदमाश लगभग 2 करोड़ रुपये कीमत के आभूषण और 8 लाख रुपए नकद चोरी करके फरार हो गए।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Sep 2, 2025 16:30
Ujjain news, Ujjain latest news, Ujjain, Ujjain police, Ujjain SBI bank, Ujjain SAP, theft in bank, उज्जैन न्यूज, उज्जैन ताजा खबर, उज्जैन, उज्जैन पुलिस, उज्जैन एसबीआई बैंक, उज्जैन एसएपी, बैंक में चोरी
सीसीटीवी फुटेज

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महानंदा नगर की एसबीआई बैंक की ब्रांच में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बैंक ब्रांच से बदमाश लगभग 2 करोड़ रुपये कीमत के आभूषण और 8 लाख रुपए नकद चोरी करके फरार हो गए। चोरी की इस घटना की जानकारी होने के बाद उज्जैन पुलिस में हड़कंप मच गया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देते हुए कैद हुए हैं। बताया जा रहा है कि चोरी हुए अभूषण बैंक में रखे गए गोल्ड लोन के आभूषण हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- उज्जैन: मत मार, मर जाऊंगा… युवक गिड़गिड़ाया फिर भी नहीं हुआ असर, जंजीर से लटकाकर दे दी तालीबानी सजा

---विज्ञापन---

जानकार पर पुलिस को शक

उज्जैन स्थित महानंदा नगर की एसबीआई बैंक में चोरी के मामले में सामने आ रहा है कि बैंक के लॉकर तोड़े नहीं गए है और तालों को खोला गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बैंक में ताला खोलकर की गई चोरी की घटना को देखते हुए पुलिस को अंदेशा है कि इस चोरी घटना को अंजाम देने में कोई अंदर का व्यक्ति हो सकता है। फिलहाल पुलिस टीम मौके पर जांच कर रही है और पूछताछ करने में जुटी है। वहीं इस मामले में उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा का कहना है कि चोरों ने सभी ताले खोलकर चोरी की है इसमें कोई अंदर का व्यक्ति का भी हाथ हो सकता है। सुबह के समय जब कर्मचारी और प्रबंधक बैंक में पहुंचे तो बैंक के ताले खुले हुए मिले है। मामले की जांच की जा रही है

गोल्ड लोन की थी ज्वेलरी

चोरी के बाद सामने आया है कि बैंक में धावा बोलने वाले बदमाशों ने बैंक में गोल्ड लोन के लिए रखा गए अभूषणों को चोरी किया है। यह आभूषण उन लोगों का था, जिन्होने बैंक से गोल्ड लोन लिया था। जांच के दौरान सामने आया है कि चोरी की घटना के दौरान बदमाशों ने बैंक के लॉकर को नहीं था। वहीं इस मामले में पुलिस बैंक के सभी कर्मचारियों से पूछताछ करने में जुट गई है। इसके अलावा पुलिस टीम को घटना को जो सीसीटीवी फुटेज मिला है। उसके आधार पर चोरी की पहचान करने में जुट गई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- 12 जिंदगियां छीनने वाले मंदसौर हादसे का असली सच; वैन कैसे बनी जानलेवा?

First published on: Sep 02, 2025 03:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.