---विज्ञापन---

उज्जैन: मत मार, मर जाऊंगा… युवक गिड़गिड़ाया फिर भी नहीं हुआ असर, जंजीर से लटकाकर दे दी तालीबानी सजा

विपिन श्रीवास्तव, उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन के सेजावता गांव में एक युवक को बोरिंग लिफ्टर मशीन की जंजीर से लटकाकर बेहरमी से पीटा गया। इतना पीटा कि मारने वाले का डंडा ही टूट गया। जंजीर पर लटका युवक गिड़गिड़ाता रहा- ” मैं तेरा मामा हूं, मत मार, मैं मर जाउंगा” तालीबानी पिटाई का ये अब […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 11, 2022 23:04
Share :
Ujjain
Ujjain

विपिन श्रीवास्तव, उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन के सेजावता गांव में एक युवक को बोरिंग लिफ्टर मशीन की जंजीर से लटकाकर बेहरमी से पीटा गया। इतना पीटा कि मारने वाले का डंडा ही टूट गया। जंजीर पर लटका युवक गिड़गिड़ाता रहा- ” मैं तेरा मामा हूं, मत मार, मैं मर जाउंगा” तालीबानी पिटाई का ये अब वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपी अर्जुन मोंगिया को आशंका थी कि युवक ने उसके खेत से तलवार चोरी की। जिसके बाद युवक को बेरहमी से पीटा गया। घटना के बाद से युवक डर के चलते गांव छोड़कर चला गया है।

थाना प्रभारी लाइन अटैच

हालांकि पुलिस का कहना है कि करीब 2 महीने पुराने मारपीट के इस वीडियो की जानकारी इंगोरिया पुलिस प्रभारी को 3 दिन पहले मिल गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने इंगोरिया थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह खल्लाटे को इस मामले में संवेदनशीलता नहीं बरतने पर लाइन अटैच कर दिया है, क्योंकि यह मामला 2 महीने पुराना होने के बावजूद आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Nov 11, 2022 11:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें