---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

Indore Software Firm: इंदौर की सॉफ्टवेयर फर्म की अनोखी पहल, शिफ्ट खत्म होते ही शर्टडाउन हो जाएगा कंप्यूटर

Indore Software Firm: इंदौर की सॉफ्टवेयर फर्म ने कर्मचारियों के सेहत का ख्याल रखते हुए अनोखी पहल की है। फर्म के मुताबिक, कंपनी के कर्मचारियों के कंप्यूटर में ऐसे डिवाइस का यूज कर रही है जो उनकी शिफ्ट खत्म होते ही उन्हें घर जाने और काम खत्म करने का रिमाइंडर देगा। फर्म के इस कदम को […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Feb 21, 2023 08:41
indore software firm, MP News, indore news

Indore Software Firm: इंदौर की सॉफ्टवेयर फर्म ने कर्मचारियों के सेहत का ख्याल रखते हुए अनोखी पहल की है। फर्म के मुताबिक, कंपनी के कर्मचारियों के कंप्यूटर में ऐसे डिवाइस का यूज कर रही है जो उनकी शिफ्ट खत्म होते ही उन्हें घर जाने और काम खत्म करने का रिमाइंडर देगा।

फर्म के इस कदम को कर्मचारियों के काम और उनके जीवन के बीच संतुलन को सुनिश्चित करने के लिहाज से अनूठा कहा जा सकता है। मध्य प्रदेश के इंदौर में सॉफ्टवेयर फर्म ने टाइम ट्रैकर का उपयोग करना शुरू कर दिया है जो कार्यालय के कंप्यूटरों को लॉक कर देता है और कर्मचारियों को उनकी शिफ्ट के घंटे खत्म होने के बाद ‘प्लीज गो होम’ करने के लिए कहता है।

---विज्ञापन---

सॉफ्टवेयर फर्म के CEO का क्या है कहना?

सॉफ्टवेयर फर्म के सीईओ अजय गोलानी ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि लंबे समय तक काम करना और समय प्रबंधन कर्मचारियों के लिए चिंता का विषय है, जिसे देखते हुए उनके फर्म की ओर से ये कदम उठाया गया है।

गोलानी ने कहा, “हम एक मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपमेंट कंपनी हैं। कर्मचारियों के बीच समय प्रबंधन और लंबे समय तक काम करना चिंता का विषय है। इसलिए हमारे सिस्टम में टाइम ट्रैकर हैं।”

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा कि जैसे ही शिफ्ट का समय समाप्त होता है, कार्यालय के कंप्यूटर की स्क्रीन पर एक पॉपअप दिखाई देता है जिसमें लिखा होता है, “सिस्टम 10 मिनट में बंद हो जाएगा। कृपया घर जाएं !!”।

First published on: Feb 21, 2023 08:41 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.