मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से ‘पत्नी-पत्नी और वो’ और लव जिहाद का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने रो-रोते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया और कैमरे के सामने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। फिलहाल, वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। जहर खाने से पहले इस व्यक्ति ने 5 पेज पर अपनी दर्दभरी दास्तान लिखी, जिसमें उसने बताया कि वह आत्महत्या क्यों और किसकी वजह से कर रहा है। व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी लव जिहाद के चंगुल में फंस गई।
इंदौर, दिनेश मिश्रा ने पत्नी दीपिका मिश्रा का जिम पार्टनर मकसूद खान के साथ अवैध संबंध की पुष्टि होने पर ज़हर खा लिया। दिनेश और दीपिका के दो बच्चे थे। दीपिका आधी रात अय्याशी करने जाती थी, दिनेश के न रहने पर मकसूद को घर बुलाकर शरीरिक संबंध बनाती थी और दिनेश की कमाई मकसूद पर लुटाती। pic.twitter.com/g4RuKgMgWP
---विज्ञापन---— Moksh Of Men (@mishrag47) May 22, 2025
जिम ट्रेनर के साथ पत्नी दिया धोखा
यह मामला इंदौर शहर के सुविदी नगर का है। यहां एरोड्रम इलाके के रहने वाले दिनेश मिश्रा ने अपनी दर्दभरी कहानी में 5 पन्नों में बयां करते हुए कहा कि उसकी पत्नी उसे धोखा दे रही थी। वह जिम में जाती थी, जहां उसे मकसूद खान नाम के एक व्यक्ति ने लव जिहाद में फंसा लिया है, जो ट्रेनर है। दिनेश ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी पीठ पीछे मकसूद खान के साथ अफेयर में थी। वह न सिर्फ उससे बात करती और मिलती थी, बल्कि उसे पैसे भी देती थी। दिनेश ने बताया कि उसके पास इसके कई सारे सबूत हैं। उसकी पत्नी ने कई बार मकसूद खान को ऑनलाइन भी पैसे भेजे हैं। उसने आगे कहा कि उसकी शादी को 10 साल हो चुके हैं। उनके दो बच्चे हैं।
‘जिंदगी तहस-नहस कर दी उसने’
दिनेश ने सुसाइड नोट में आगे लिखा कि बार-बार समझाने के बाद भी उसकी पत्नी उसे धोखा दे रही है। दिनेश ने बताया कि इस मामले को लेकर उसने कई बार एरोड्रम थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई सुनवाई नहीं की। वहीं, दिनेश ने एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें वह रोते हुए दिखाई दे रहा है। इस दौरान उसने कहा कि अब इस सब से परेशान हो गया है और थक गया है। इसलिए वह सुसाइड करने जा रहा है। उसकी मौत की वजह सिर्फ मोहम्मद मकसूद खान है। उसने बताया कि मोहम्मद मकसूद खान ने उसकी जिंदगी तहस-नहस कर दी। एक और हिंदू लड़की को फंसाया था।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में क्यों बदला मौसम? आज भी होगी बारिश, IMD का ताजा अपडेट
वीडियो में ये सब कहते हुए ही दिनेश ने जहर खा लिया। इसके बाद उनकी हालत गंभीर हो गई। इसके बाद उसे शहर के भंडारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल उसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।