---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

आधा फीट जमीन का 20 साल पुराना विवाद, जिसे SDM-ADM नहीं सुलझा पाए, उसे पुलिस ने 2 घंटे में सुलझाया

MP News: पुलिस अगर चाहे तो बड़े से बड़े विवाद का हल निकाल देती है। ग्वालियर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। जहां पिछले 20 सालों से दो भाइयों में आधा फीट जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। एसडीएम-एडीएम जैसे बड़े-बड़े अधिकारी भी इस विवाद को नहीं सुलझा पाए थे, लेकिन […]

Author Published By : Arpit Pandey Updated: May 5, 2023 15:15
Gwalior news
Gwalior news

MP News: पुलिस अगर चाहे तो बड़े से बड़े विवाद का हल निकाल देती है। ग्वालियर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। जहां पिछले 20 सालों से दो भाइयों में आधा फीट जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। एसडीएम-एडीएम जैसे बड़े-बड़े अधिकारी भी इस विवाद को नहीं सुलझा पाए थे, लेकिन पुलिस ने इस विवाद को महज 2 घंटे में सुलझा दिया।

2 घटों में सुलझा 20 सालों पुराना विवाद

दरअसल, ग्वालियर जिले के पनिहार थाना के रायपुर गांव में रहने वाले विनोद बघेल और चचेरे भाई बंटी बघेल के बीच जमीन बटवारे का विवाद था। साल 2003 से दोनों के बीच जमीन के आधा फीट हिस्से को लेकर विवाद शुरू हुआ था। 20 साल के दौरान आधा फीट जमीन के टुकड़े पर हक जमाने के दौरान दोनों भाइयों में कई बार विवाद हुए हैं। दोनों में विवाद को लेकर थाने में तीन एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है और जब कभी दोनों के बीच इस आधा फीट जमीन की बात होती तो तनाव के हालात बन जाते थे।

---विज्ञापन---

बता दें कि गांव में सालों पहले दोनों के परिवारों में जमीन का बंटवारा हुआ था।दरअसल, इस आधे फीट हिस्से पर बंटी और विनोद दोनों अपना-अपना हक जताते थे। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में झगड़ा होता रहता था। भाइयों का विवाद तहसील से होकर एसडीएम-एडीएम तक पहुंचा, लेकिन इसका निपटारा नहीं हो पाया। दोनों भाइयों के इस विवाद को लेकर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने घाटीगांव SDOP संतोष पटेल को जिम्मेदारी सौपी। SDOP संतोष पटेल, पनिहार थाना प्रभारी प्रवीण शर्मा रायपुर गांव पहुंचे।

आधा फीट जमीन बराबर बांट दी

SDOP ने विनोद और बंटी दोनों भाइयों को बुलाया, पुलिस अपने साथ फीता लेकर पहुंची थी। SDOP और थाना प्रभारी ने जमीन की नपाई शुरू की। एक भाई ने इस जमीन पर अपना हक जताया तो दूसरे ने इसका विरोध किया। SDOP ने समझाया कि आधा फीट जमीन के झगड़े में आप दोनों भाइयों ने 20 साल दुश्मनी में गुजार दिए। पुलिस ने दोनों भाइयों को आधा फीट जमीन बराबर बांट दी। दोनों भाईयों ने इस पर रजामंदी जताई। विनोद और बंटी ने एक दूसरे के गले लगकर दुश्मनी भुला दी और ये तय कर लिया कि दोनों के बीच जो विवाद थाने और कोर्ट में हैं वो बिना शर्त वापस ले लेंगे।

---विज्ञापन---

25 किलो का मुगदर 50 बार घुमाया

खास बात यह भी रही कि फरियादी की खुशी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि उसने भावुक होकर 25 किलो का मुकदर बाएं हाथ से एक सांस में 50 बार घुमाकर दिल खुश कर दिया। फरियादी ने खुश होकर साहसिक कला और पहलवानी दिखाई तो कुछ लोग बोलने लगे कि जब ये खुश होता है तो इसके अंदर हनुमान जी सवार हो जाते हैं, फिर यह 25 किलो का मुकदर बाएं हाथ से घुमा लेता है। दो भाइयों के बीच 20 साल की रंजिश प्रेम में बदलने के बाद गांव के लोग भी खुश है।

ग्वालियर से कर्ण मिश्रा की रिपोर्ट

First published on: May 05, 2023 03:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.