MP Election: पूर्व सीएम कमलनाथ ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सभागार में शिल्पकार सिलावट समाज को संबोधित करते हुए कहा कि शिल्पकार सिलावट समाज सच्चाई का साथ देने वाला समाज है, आपके समाज में बहुत जागरूकता है और हमें इस बात पर गर्व है।
आप सब सच्चाई का साथ दें
अपने संबोधन में कमलनाथ ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा लोग बेरोजगार हैं और इन बेरोजगारों के भविष्य का निर्माण करने के लिए जरूरी है कि आप सब सच्चाई का साथ दें। आज प्रदेश की जो हालत है, इसमें आप सभी लोग भ्रष्टाचार के गवाह हैं या फिर शिकार। उन्होंने आगे कहा कि आज पंचायती राज समाप्त किया जा रहा है राज्य की तस्वीर आपके सामने है। आप लोग कमलनाथ का साथ मत दीजिए, आप कांग्रेस का साथ मत दीजिए लेकिन सच्चाई का साथ जरूर दीजिए।
यह भी पढ़ें-विदिशा में दर्दनाक हादसा; पानी से भरे गड्ढे में गिरी कार, 3 बच्चों समेत 4 की मौत
किसान खाद, बीज के लिए हैं परेशान
कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि शिवराज चौहान घोषणा की मशीन हैं, जो अब डबल स्पीड से चल रही है। इनको लाडली बहना योजना की याद 18 साल नहीं केवल आखरी 5 महीने में ही याद आई, इस कलाकारी को जनता अच्छे से समझती है। आज प्रदेश के किसान खाद और बीज के लिए भी परेशान हैं। मैंने क्या गुनाह किया था जो 27 लाख किसानों की कर्जमाफी की थी, एक हजार गौशालाएं बनाई थीं, आखिर मेरा क्या कसूर था? बीजेपी ध्यान मोड़ने की राजनीति कर रही है, लेकिन आपको सजग रहना है, इस चुनाव को मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव समझकर मध्यप्रदेश के भविष्य का निर्माण आपको करना है।