भोपाल: किसी को गधे पर बिठाकर गांव या शहरभर में घुमाया जाना अपने आप में बहुत बड़ी बेइज्जती होती है। कोई नहीं चाहता कि उसकी बेइज्जती हो, लेकिन सोचिये अगर कोई इस तरह की ख्वाहिश रखे तो क्या हो? हाल ही में मध्य प्रदेश के एक शख्स ने ऐसी इच्छा जाहिर की है। गजब की बात तो यह है कि यह शख्स कोई और नहीं, बल्कि अक्सर विवादों में रहने वाले श्योपुर के कॉन्ग्रेस पार्टी के विधायक बाबू जंडेल हैं। सवाल-जंडेल आखिर क्यों रखते हैं इतनी खतरनाक ख्वाहिश?
यहां इस मामले में ध्यान देने वाली बात यह है कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में मॉनसून के हालिया सीजन में बारिश न के बराबर हुई है और इसकी वजह धान की फसल को जरूरी मात्रा में पानी नहीं मिल रहा। लोगों को इसी संकट से निकालने के लिए श्योपुर के कॉन्ग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने अपना जुलूस निकलवाने का मन बनाया है। उन्होंने मीडिया के सामने इच्छा जाहिर की है कि उन्हें गधे पर बिठाकर जुलूस निकाला जाए। विधायक का मानना है कि अगर क्षेत्र के मुखिया को गधे पर बिठाकर घुमाया जाए और आखिरी में श्मशान पहुंचकर पूजा प्रार्थना की जाए तो तत्काल बारिश हो जाती है।
इसी के साथ वह भी उल्लेखनीय है कि दो साल पहले जब बाढ़ के मुद्दे को लेकर विधायक जंडेल ने विधानसभा में कुर्ता फाड़ प्रदर्शन किया था। इसके अलावा भी कई बार बिजली के पोल पर चढ़कर बिजली सप्लाई चालू करके सुर्खियां में रह चुके हैं।
हालांकि विधायक की यह इच्छा अपने इलाके की जनता के भले के लिए किए जा रहे एक टोटके के रूप में सामने आई है, लेकिन इसकी वजह से एकाएक वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। अब हालिया मुद्दे पर फिर से चर्चा में हैं।