---विज्ञापन---

पेट दर्द पर जब कराया सीटी स्कैन तो महिला के उड़े होश, दो साल पहले की डॉक्टरों की चूक का खुलासा

मध्य प्रदेश के भिंड जिले के एक घटना सामने आई है, जिसमें डॉक्टरों ने महिला के पेट में औजार छोड़ दिया। इसके पता 2 साल बाद एक स्कैन से चला।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Nov 29, 2024 20:15
Share :
kamla devi
kamla devi

Shocking Medical Case/धर्मेंद्र ओझा: मध्य प्रदेश के एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। मध्यप्रदेश के  भिंड जिले में महिला ने पेट में दर्द होने के बाद सीटी स्कैन कराया तो वह दंग रह गई। सीटी स्कैन से मालूम चला दर्द का कारण उसके पेट में छुड़ा ऑपरेशन टूल था।  बता दें कि 2 साल पहले ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में डॉक्टरों ने औजार छोड़ दिया। आइए इस मामले के बारे में विस्तार में जानते हैं।

मध्यप्रदेश का है मामला

दरअसल ये  मामला भिंड जिले के मेहगांव तहसील के सौदा गांव का है। यहां की निवासी 42 वर्षीय कमला देवी ने  20 फरवरी 2022 यानी लगभग 2 साल पहले कमला राजा हॉस्पिटल में अपना एक ऑपरेशन कराया था। कमला को उस समय ओवरी में ब्लीडिंग की समस्या हो रही थी, जिस कारण उन्हें अपना ऑपरेशन करवाना पड़ा था। कमला के पति कमलेश जाटव ने बताया कि लगभग 2 साल बाद महिला के पेट में दर्द उठा, जिसके बाद स्कैन कराया गया।

---विज्ञापन---

स्कैन में पता चला कि महिला के पेट में एक कैंची है, जो 2 साल पहले किए गए ऑपरेशन के दौरान पेट में ही रह गई थी। बता दें कि ऑपरेशन करवाने के बाद महिला को मालूम नहीं हुआ कि उनके पेट में कोई औजार छूट गया है। 2 दिन पहले महिला के पेट में दर्द हुआ ,जिसके कारण उन्होंने जिला चिकित्सालय भिंड में पेट की जांच कराई गई।

scan report

scan report

सीटी स्कैन  में सामने आई सच्चाई

जब महिला ने सीटी स्कैन कराया तो पता चला कि उनके पेट में कैंची है। स्कैन में उस कैंची को साफ रूप से देखा जा सकता है। इसके बाद मालूम हुआ की महिला के पेट में दर्द का क्या कारण है। ये साफ तौर पर उस हॉस्पिटल  की गलती है। अब देखना है कि इस लापरवाही के लिए डॉक्टरों पर कार्रवाई होती भी है या नहीं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – इंदौर में लव जिहाद! हिंदू युवती के साथ धरे गए BJP के मुस्लिम नेता के बेटे, थाने ले गए हिंदू जागरण मंच के लोग

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Nov 29, 2024 04:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें