मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मंगलवार को कांग्रेस ने अपना वचन पत्र जारी किया। इस दौरान मंच पर कमलनाथ ने अपने संबोधन के दौरान ‘कपड़े फाड़ने’ वाली बात का मजाकिया अंदाज में जिक्र कर दिया। मीडिया से कहा कि आपने सबसे पहले दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ने को लेकर प्रश्न पूछा था। मैंने आपको जवाब में कहा था कि अगर आपकी बात न मानें तो आप भी दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ दीजिए। लेकिन दिग्विजय सिंह ने कुर्सी पर बैठे-बैठे कमलनाथ को टोकते हुए कहा कि फॉर्म ए और फॉर्म बी पर दस्तखत पीसीसी प्रेसिडेंट के होते हैं तो कपड़े किसके फटने चाहिए…बताओ.” फिर कमलनाथ ने कहा कि , ”मेरा और दिग्विजय सिंह का संबंध राजनीतिक नहीं है।
हंसी-मजाक का है, प्यार का है। मेरा संबंध इनसे बहुत पुराना है। पारिवारिक है।” ”मैंने बहुत पहले दिग्विजय सिंह को एक पॉवर ऑफ अटॉर्नी दी थी। वो पॉवर ऑफ अटॉर्नी थी कि लिखा कि आप पहले कमलनाथ के लिए गालियां खाइए। वही अटॉर्नी आज के दिन भी वैलिड है।” फिर दिग्विजय ने कहा कि ”लेकिन ये भी सुन लीजिए कि गलती कौन कर रहा है ये पता होना चाहिए। फिर कमलनाथ कहते हैं, गलती हो या नहीं हो, गाली खानी है।” फिर दिग्विजय सिंह कहते हैं, ”शंकर का काम ही विष पीना है, तो पी लेंगे.” इस पर कमलनाथ कहते हैं, ”इन्होंने बहुत सारे कड़वे घूंट पिए हैं, आगे भी पीने पड़ेंगे.”
इस पूरे घटनाक्रम पर सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद से ही कांग्रेस में सिर फुटव्वल जारी है। टिकट कटने पर नेताओं के समर्थक भोपाल आकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच, कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। कमलनाथ कार्यकर्ताओं से घिरे हुए हैं और बोल रहे हैं, ‘आप लोग जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ो।’
यह भी पढ़ें : MP Election: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की मांग हुई तेज