Congress manifesto 2023 : मुफ्त चुनावी वादों पर आगे निकलने की राजनीतिक दलों में होड़ मच गई है। पार्टियां चुनाव जीतने के लिए सरकारी खजाने की परवाह किए बिना ऐसे वादे कर रही हैं, जिनको पूरा करना संभव नहीं है। कांग्रेस ने आज यानी मंगलवार को अपने घोषणा पत्र में 100 यूनिट तक फ्री बिजली देने, पुरानी पेंशन लागू करने, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने, एमपी में IPL टीम बनाने, बेटियों के विवाह के लिए एक लाख रुपये देने समेत छोटे-बड़े सौ वादे किये हैं। कांग्रेस के एस साल तैयार हुए वचन पत्र में 59 विषय, 225 मुख्य बिंदु, 1290 वचन और 101 गारंटी दी गई है।
कांग्रेस का घोषणा पत्र आने के बाद बीजेपी पर दबाव बढ़ गया है, क्योंकि कांग्रेस ने अपने घोषणा पक्ष में हर-वर्ग के लिए कुछ न कुछ देने का वादा किया है। जनता को भी सरकार से फ्री में चीजें चाहिए इसलिए मतदाता मुफ्त सुविधा देने वाली सरकार चाहती है। मध्य प्रदेश में अब देखना होगा कि बीजेपी कांग्रेस के घोषणा पत्र का किस तरह से जवाब देती है।
यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh Election: कांग्रेस का ‘वचन पत्र’ जारी, महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने का वादा
विकास, बरोजगारी और राष्ट्रवाद मुद्दा नहीं है
जाहिर सी बात है बीजेपी को जनता के वोट चाहिए तो उसे कांग्रेस से भी बड़े वादे करने होंगे, क्योंकि विधानसभा का चुनाव विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर नहीं लड़ा जा रहा है। इस चुनाव में महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे भी जमीन पर नजर नहीं आ रहे हैं। अबकी बार के विधानसभा चुनाव में अगर कुछ नजर आ रहा है तो वह है कि कौन सी पीर्टी की सरकार जनता को कितनी ज्यादा जीचें मुफ्त में दे सकती है।
चुनाव आयोग की नसीहतों का नहीं हो रहा असर
चुनावी रेवड़ियों पर सुप्रीम कोर्ट के तेवरों और चुनाव आयोग की नसीहतों का पांच राज्यों के चुनावों में असर होता नहीं दिख रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनावी घोषणा करते हुए लुभावने वादों पर पार्टियों को नसीहत दी थी। लेकिन कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र से स्पष्ट है कि चुनाव आयोग की नसीहत का कोई असर नहीं हो रहा है।
भाजपा पहले जारी कर चुकी है मुफ्त योजनाएं
कांग्रेस के इस दांव को पीछे छोड़ने के लिए भाजपा की शिवराज सरकार ने लाड़ली बहना योजना की 1500 की राशि तत्काल दोगुनी कर हर महीने 3000 रुपए महिलाओं को देना शुरू कर दिया। रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपये में देने का ऐलान करने से लेकर छात्रों-युवाओं को भत्ते, मुफ्त लैपटॉप, स्कूटर देने का भी भाजपा की ओर से शिवराज वादा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Watch Video: सीएम शिवराज ने लाडली बहना कार्यक्रम में फिर धोए महिला के पैर, देखें वीडियो