Congress and BJP Conflict on Sumitra Mahajan: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, राजनीतिक पार्टियों के बीच तंज और कटाक्ष का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है। यहां 2 दिन पहले लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष और इंदौर की पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन ने पूर्व सीएम कमलनाथ को भाजपा में शामिल होने का निमंत्रण दिया। अब सुमित्रा महाजन के इस ऑफर पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने कहा है कि वह कांग्रेस में शामिल होने के लिए सुमित्रा महाजन को आमंत्रित करते हैं। विवेक खंडेलवाल ने पत्र लिखकर सुमित्रा महाजन को कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा है कि सुमित्रा ताई कांग्रेस की सदस्यता लेकर लोकसभा चुनाव लड़ें।
VIDEO | “If anyone feels that we should join hands with those who work for the betterment of the nation, those who lead the country towards development, then let them join,” says former Lok Sabha speaker Sumitra Mahajan in response to a media query about Congress leaders joining… pic.twitter.com/mGuYrZde1L
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) February 10, 2024
विवेक खंडेलवाल ने पत्र में क्या लिखा?
कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने पत्र में सुमित्रा महाजन से आग्रह करते हुए उन्हें कांग्रेस की सदस्यता लेने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि वह सुमित्रा महाजन को पार्टी के केंद्र नेतृत्व से बात कर लोकसभा चुनाव का टिकट दिलवाने की कोशिश करेंगे। खंडेलवाल ने पत्र में यहां भी लिखा कि पिछले लंबे समय से सुमित्रा ताई को बीजेपी ने साइडलाइन किया हुआ है। इंदौर से 8 बार की सांसद रह चुकी सुमित्रा ताई सम्माननीय है।
यह भी पढ़ें: MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने समझाया अध्यात्म का मतलब, बोले- आत्मसात करो, सफल होगा जीवन
कांग्रेस और भाजपा के बीच तंज का सिलसिला
वहीं विवेक खंडेलवाल ने पत्र का जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस पर तंज कसा। नरेंद्र सलूजा ने कहा कि पहले कांग्रेस को यह करना चाहिए कि पार्टी टिकट का शीर्ष नेतृत्व कौन करेगा, कमलनाथ या जीतू पटवारी। वहीं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश में कमलनाथ के लिए भाजपा के दरवाजे बंद बताए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर केंद्रीय नेतृत्व उनको लेना चाहे तो वह विचार कर सकते हैं, लेकिन प्रदेश में कमलनाथ के लिए भाजपा के दरवाजे बंद हैं।