MP News: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हर साल सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित कराए जाते हैं। इस बार भी सम्मेलनों में कई जोड़ों को इस योजना का लाभ मिला है। सीएम शिवराज ने कहा कि यह योजना बेटियों के फायदे के लिए चलाई जा रही है। ताकि उन्होंने हर प्रकार का लाभ मिल सके।
सीएम शिवराज ने कहा कि ‘ भारतीय संस्कृति में विवाह को संस्कार माना गया है। विवाह युवक-युवती के परिणय के साथ परिवारों को भी मिलाता है। स्वयं सुखी, प्रसन्न और प्रेम से रहने के साथ दोनों परिवारों का ध्यान रखना नवविवाहित दम्पत्ति की जिम्मेदारी है। विवाह के लिये बेटी को बोझ न माना जाए, इस उद्देश्य से ही मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाय योजना आरंभ की गई है। योजना में नवविवाहित जोड़े को चेक से 49 हजार रूपए उपलब्ध कराए जाते हैं, जिससे बेटी और दामाद अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार नई गृहस्थी की सामग्री स्वयं खरीद सकें।’
सभी सुविधाए मिले
सीएम शिवराज ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि नवविवाहित जोड़ों के परिजन को अन्य शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों में भी लाभान्वित किया जाए। इससे नवदम्पत्ति को अपनी गृहस्थी चलाने में आसानी होगी।
सामूहिक विवाह का महाकुंभ
बता दें कि सीएम विदिशा जिले के गंजबसौदा, बैतूल जिले के भीमपुर तथा जनपद पंचायत बैतूल, खण्डवा जिले की नगर परिषद मूंदी एवं खण्डवा नगर निगम द्वारा नवचंडी देवी धाम में मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना में हुए सामूहिक विवाह सम्मेलनों को मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअली शामिल हुए थे।
जिसमें सीएम ने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलनों से आज विवाहों का महाकुंभ सम्पन्न हो रहा है। मामा की दुआएं लेती जा-जा तुझको सुखी संसार मिले गीत गुनगुनाकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।