CM Shivraj: विपिन श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में यूथ महापंचायत की। इस दौरान सीएम ने यूथ पॉलिसी और यूथ पोर्टल लॉन्च किया। मुख्यमंत्री ने छात्रों के हित में कई बड़ी घोषणाएं भी की हैं। सीएम ने कहा कि अब मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में होगी, जबकि हिंदी के छात्रों के लिए मेडिकल सीट्स रिजर्व भी की जाएंगी।
छात्रों को मिलेंगे हर महीने 8 हजार रुपए
सीएम शिवराज ने कहा कि ‘ आज मैं मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की घोषणा कर रहा हूं। उसके तहत ऐसे युवा जिनकी 12वीं के बाद पढ़ाई छूट गई है या ग्रेजुएशन के बाद जब तक परमामेंट जॉब नहीं मिलती तब तक उन युवाओं को विभिन्न सेक्टर में ट्रेनिंग दिलाई जाएगी और इस दौरान उन्हें 8 हजार रू प्रतिमाह दिया जाएगा’
और पढ़िए – गोविंद सिंह ने CM शिवराज पर साधा निशाना, कहा-दिग्विजय सिंह के रास्ते पर चलने की कोशिश करनी चाहिए
मुख्यमंत्री युवा कोशल योजना के अंतर्गत युवाओं को इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रोनिक्स, प्रबंधन, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, आईटी, बैंकिंग, कानून समेत विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान उन्हें 8 हजार रुपए सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। कंपनी अलग पैसा देगी, इस दौरान जो बच्चे काम सीखना चाहते हैं, उन सभी बच्चों के लिए पोर्टल पर 1 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा और 1 जुलाई से पैसे मिलना प्रारंभ हो जाएंगे। यह दुनिया की सबसे बड़ी अप्रेंटिसशिप योजना है।’
अहम साबित हो सकती है यह योजना
लाडली बहना योजना के बाद मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना मध्य प्रदेश में अहम साबित हो सकती है। क्योंकि इस योजना से सीधे युवा जुड़ेंगे।
एक बार फीस हर हर बार परीक्षा दो
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘नीट में सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। जिसके लिए अलग से मेरिट लिस्ट भी बनाई जाएगी। एक साल में जितने चाहे नौकरी फॉर्म भरें जाएंगे उसकी फीस एक बार ही लगेगी। मध्यप्रदेश सरकार मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना भी लाएगी। ताकि युवाओं को लाभ मिले।’
और पढ़िए – राहुल गांधी के समर्थन में उतरे कमलनाथ, कही बड़ी बात, VD शर्मा ने साधा निशाना
10 हजार से ज्यादा सुझाव आए
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मेरे बेटा-बेटियों, आज संपूर्ण ‘युवा नीति’ की घोषणा हुई है। यूथ पॉलिसी के लिए 10 हजार से ज्यादा सुझाव आए थे। ये युवा नीति केवल कर्मकांड नहीं, ये आपकी जिंदगी बदलने का एक विनम्र प्रयास है। प्रदेश में राज्य स्तरीय युवा आयोग का पुनर्गठन 5 अप्रेल तक कर दिया जाएगा। ताकि आपके सुझाव आते रहें। अगले साल से बजट में “युवा बजट” शामिल किया जाएगा। अगले वर्ष से हर साल प्रदेश में खेलो एमपी यूथ गेम्स का भी आयोजन किया जाएगा।
सीएम श्री @ChouhanShivraj ने गाँव की बेटी योजना,सीएम जनकल्याण योजना,मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के अंतर्गत 49,919 हितग्राहियों को ₹205.84 करोड़ तथा 36वें नेशनल गेम्स में पदक अर्जित करने वाले 132 खिलाड़ियों को ₹4 करोड़ 39 लाख की राशि का वितरण किया। #यूथ_महापंचायत_MP pic.twitter.com/GlQTVNkADc
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) March 23, 2023
वहीं आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहीदों के परिजनों से भी मुलाकात की। सीएम ने कहा कि शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी, सुखदेव जी, राजगुरु जी का शहीदी दिवस है। आज अमर शहीद हेमू कालाणी जी का भी जन्मदिन है। मैं अपने शहीदों के चरणों में शीश झुकाकर प्रणाम करता हूं।’
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें