Rahul Gandhi: मानहानि से जुड़े एक मामले में गुजरात की सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार दिया है। जिसमें उन्हें 2 साल की सजा सुनाई गई है, हालांकि राहुल को जमानत भी तुरंत मिल गई। लेकिन इस मुद्दे से राजनीति गर्मा गई है। जिसको लेकर में बीजेपी और कांग्रेस के नेता आमने सामने हैं। कमलनाथ ने भी राहुल गांधी का समर्थन किया है।
कमलनाथ ने किया राहुल का समर्थन
राहुल गांधी को लेकर कमलनाथ ने ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र और कानून में भरोसा करने वाली पार्टी है। राहुल गांधी ने हमेशा हर वर्ग और व्यक्ति का सम्मान किया है। वर्तमान सजा के मामले में भी पार्टी कानूनी प्रक्रिया का पालन करेगी और सत्य की जीत होगी, लेकिन राजनैतिक विरोधी यह ना समझें कि वे राहुल जी या कांग्रेस पार्टी की आवाज को दबा सकते। पूरा देश राहुल जी के साथ है।’
वर्तमान सजा के मामले में भी पार्टी क़ानूनी प्रक्रिया का पालन करेगी और सत्य की जीत होगी, लेकिन राजनैतिक विरोधी यह ना समझें कि वे राहुल जी या कांग्रेस पार्टी की आवाज़ को दबा सकते। पूरा देश राहुल जी के साथ है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 23, 2023
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नेता लगातार राहुल गांधी के समर्थन में जुटे हैं तो वहीं बीजेपी के नेताओं ने राहुल गांधी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। जिससे प्रदेश की सियासत गर्माई हुई है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
वीडी शर्मा ने बताया ऐतिहासिक निर्णय
वीडी शर्मा ने कहा कि ‘सूरत कोर्ट ने आज एक ऐतिहासिक निर्णय दिया है। जिसमें कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी के एक वक्तव्य, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर और अन्य लोगों के लिए इस प्रकार की शब्दावली का प्रयोग किया है। उसे न्यायालय ने उचित नहीं माना है। न्यायालय ने आज राहुल गांधी को दो साल की सजा दी है। राहुल गांधी ने देश में गांधी हत्यारे वाला बयान दिया फिर देश और समाज से माफी मांगी और ऐसे अनेक लगातार ऐसे बयान देश को बदनाम करने के लिए देते रहते हैं।’
देश का दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी लगातार झूठे बयानों से समाज को तोड़ने का प्रयास करते हैं।
अपनी इस गैर-जिम्मेदाराना आदतों के लिए राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगना चाहिए।
— VD Sharma (Modi Ka Parivar) (@vdsharmabjp) March 23, 2023
वीडी शर्मा ने कहा कि ‘राहुल गांधी का हमेशा यह प्रयास रहता है कि दूसरे देशों में जाकर कैसे भारत का अपमान किया जा सकता है। जिन पर आज देश में राजनीतिक आद्यतन अपराधी की मोहर लगी है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह मजाक नहीं कि इतने बड़े दल का नेता रोज झूठ और अनाप-सनाप बोलता है। बार-बार आगाह करने का बाद भी वहीं काम करते हैं, जो अपराध की श्रेणी में आता है, न्यायालय ने भी मोहर लगा दी है कि राहुल गांधी इस देश के एक गैरजिम्मेदार व्यक्ति हैं।’