CM Mohan Yadav Meeting With Industry Leaders For GIS: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों राज्य के ग्लोबल इन्वेस्ट समिट के आयोजन को लेकर काम कर रहे हैं। इसी के तहत सीएम मोहन यादव ने बुधवार को उद्योग हस्तियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिए बेहतर वातावरण, पर्याप्त संसाधन और उद्योग मित्र नीतियां मौजूद हैं। इसके साथ ही उन्होंने उद्योगपतियों और स्टेकहोल्डर्स से कहा कि वे ग्लोबल इन्वेस्ट समिट में शामिल होकर मध्य प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश करें।
स्वागत के लिए तैयार है भोपाल
---विज्ञापन---ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025
🗓️ 24-25 फरवरी, भोपाल✔ विभिन्न श्रेणियों में अब तक 31650+ पंजीयन
✔ 18700+ प्रतिनिधियों की आने की सहमति
✔ 60 देशों के प्रतिभागी होंगे शामिल
✔ ODOP उत्पादों का विशेष प्रदर्शन
✔ मूर्तिकला का अनूठा प्रदर्शन---विज्ञापन---📍इंदिरा… pic.twitter.com/DrNtMoSymO
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 19, 2025
उद्योगपतियों को दिया GIS का न्योता
सीएम मोहन यादव ने इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में उद्योगपतियों और स्टेकहोल्डर्स से संवाद किया, साथ ही उन्हें इन्वेस्टर्स समिट में आने का आमंत्रण भी दिया। सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिए बेहतर और अनुकूल वातावरण है। साथ ही यहां भरपूर मात्रा में संसाधन और सुविधाएं भी मौजूद हैं। इसके अलावा, राज्य सरकार द्वारा अनेक उद्योग मित्र नीतियां बनाकर उस पर काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अधिक से अधिक निवेश करें।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के दृष्टिगत इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में उद्योगपतियों के साथ परिचर्चा के पश्चात रात्रि भोज किया।@DrMohanYadav51 #InvestInMP #GISMP2025 #MPGIS2025 pic.twitter.com/IYXAFA3E9R
— Office of Dr. Mohan Yadav (@drmohanoffice51) February 18, 2025
उद्यमियों को राज्य सरकार का सहयोग
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने उद्यमियों को राज्य सरकार की तरफ से हर संभव सहयोग देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि उद्योग और व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की तरफ से पूरा संरक्षण दिया जाएगा। राज्य के सहयोग से उद्योग और व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: MP GIS: भोपाल के होटल में पुलिस की सर्चिंग; मांगा जा रहा रुकने और आने-जाने वालों का रिकॉर्ड
सीएम मोहन यादव ने कहा कि साथ ही प्रदेश में सभी तरह के उद्योगों को नई नीतियों का लाभ मिलेगा। जरूरत पड़ने पर राज्य में और भी नई औद्योगिक मित्र नीतियां लाई जाएंगी। नई नीतियों में छोटे से लेकर बड़े उद्योगों के हित का ध्यान रखा गया है।
31 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि GIS में 60 देशों के प्रतिभागी शामिल होंगे, 18 हजार 736 प्रतिभागियों ने आने की सहमति दी है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी को सुबह करीब 10 बजे 2 दिवसीय GIS का शुभारंभ करेंगे। मध्य प्रदेश की सभी नई औद्योगिक नीतियों की लॉन्चिंग भी करेंगे। GIS में 6 विभागीय सम्मेलन, 6 कंट्री सेशन और 10 सेक्टोरल सेशन भी आयोजित किए जाएंगे। GIS में अब तक विभिन्न श्रेणियों में 31 हजार 659 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।