---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

छिंदवाड़ा में कुएं के दूषित पानी ने बढ़ाई चिंता, 60 लोग बीमार, क्या है कारण?

Chhindwara News: छिंदवाड़ा में जहरीली दवा के बाद जहरीले पानी का खौफ बढ़ गया है. यहां राजौला गांव के लोगों ने कुएं का दूषित पानी पिया जिससे 60 लोगों की तबीयत बिगड़ गई है. आइए जानते हैं कुएं के पानी के खराब होने की क्या वजह है.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Oct 16, 2025 10:51
Madhya Pradesh news

Chhindwara News: मध्य प्रदेश का छिंदवाड़ा जिला इन दिनों बीमारियों की चपेट में है. बीते कुछ दिनों से जहरीला कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत का तांडव हुआ, अब यहां कुएं के जहरीले पानी का पूरा गांव शिकार हो गया है. बताया जा रहा है कि कुएं का पानी संक्रमित था जिस वजह से लोग बीमार हुए. लगभग 150 घरों के लोगों ने इसका पानी पिया और इससे 60 लोगों की सेहत बिगड़ी है.

इलाज जारी…

छिंदवाड़ा के एसडीएम हेमकरण धुर्वे बताते हैं कि उन्होंने 150 परिवारों की जांच करवाई जिससे पता लगा की बीमारी का कारण संक्रमित पानी थी. इसके बाद पानी की जांच करवाई गई तो पानी में कई दुषित कणों की मौजूदगी थी. 60 मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिनकी तबीयत नाजुक बनी हुई है. इन मरीजों को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई थी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-मंदसौर के सरकारी कॉलेज की छात्राओं से शर्मनाक हरकत, ABVP के 3 कार्यकर्ता गिरफ्तार

क्या है वजह?

SDM के मुताबिक, ग्रामीणों ने जिस कुएं का पानी पिया था उसमे चार मृत कबूतर पाए गए थे. इन मरे हुए कबूतरों के चलते ही पानी गंदा हुआ है. इसके अलावा, पुलिस छानबीन में कई अन्य जलस्त्रोतों में भी मृत पशु-पक्षी पाए गए हैं. हालांकि, इससे गांववालों ने पंचायत पर सवाल खड़े किए हैं. उनका मानना है कि उन्होंने पीने के पानी वाले संसाधन और पानी की टंकी तथा कुएं की सफाई नहीं करवाई है.

---विज्ञापन---

अस्थाई अस्पताल में होगा इलाज

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने यहां पर अगले 2 से 3 दिन के लिए अस्पताल और पंचायत भवन के पास अस्थाई अस्पताल बनवाएं हैं. ये रिलीफ कैंप्स लोगों के लिए लगाएं गए हैं ताकि जरूरत के समय लोगों को स्पेशल केयर और समय पर ट्रीटमेंट मिल सके. हालांकि, डॉक्टरों का मानना है कि भर्ती किए गए सभी मरीजों की तबीयत स्थिर है.

ये भी पढ़ें-बाड़मेर में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर-स्कॉर्पियो में भीषण टक्कर, 4 लोगों की जलकर मौत

First published on: Oct 16, 2025 10:51 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.