BJP MP on Saving Water: भारतीय जनता पार्टी के नेता जनार्दन मिश्रा ने जल संरक्षण पर दिए गए अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। इससे पहले जनार्दन मिश्रा तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में टायलेट की सफाई करते देखा गया था। बता दें कि जनार्दन मिश्रा रीवा लोकसभा सीट से सांसद हैं।
भाजपा नेता ने भू-जल के गिरते स्तर की गंभीरता पर विस्तार से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जलस्तर हर साल गिर रहा है। इतना पानी इस्तेमाल किया जा रहा है, तो ऐसा होना तय है। इसे तभी बचाया जा सकता है जब पैसा खर्च किया जाए।
अभी पढ़ें – ‘गोवा, पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए AAP को फंड दिया’, चौथी चिट्ठी में ठग सुकेश चंद्रशेखर का दावा
भाजपा नेता रविवार को मध्य प्रदेश के रीवा में जल संरक्षण कार्यशाला में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुझे कोई समस्या नहीं है। चाहे आप तंबाकू चबाएं, शराब पीएं या धूम्रपान करें या धार्मिक कार्यों में खर्च करें लेकिन जल संरक्षण के महत्व को समझें।
"नदियां सूख गई हैं, शराब पिएं, तंबाकू चबाएं… लेकिन पानी के महत्व को समझे"
◆ MP के रीवा में BJP सांसद जर्नादन मिश्रा pic.twitter.com/zQWxrvwiDc
— News24 (@news24tvchannel) November 8, 2022
अभी पढ़ें – Guru Nanak Jayanti: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, PM मोदी ने दी गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं
इससे पहले सितंबर में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें लोकसभा सदस्य अपने निर्वाचन क्षेत्र में लड़कियों के स्कूल के शौचालय को अपने हाथों से साफ करते हुए दिखाई दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने ग्लव्स भी नहीं पहना था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि सबको स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए। महात्मा गांधी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक उन्होंने स्वच्छता का संदेश दिया है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें