---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

‘उसकी पाकिस्तानी भाभी भी…’, भोपाल की महिला ने पति और ससुराल वालों पर लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप

Religion Conversion News: भोपाल के महिला थाने में एक महिला ने अपने पति और उसके परिवार पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज करवाई है। दबाव और शारीरिक यातनाओं की वजह से महिला दिल्ली में अपने रिश्तेदार के घर रह रही है, लेकिन फिर भी ससुराल पक्ष उसे फोन पर धमकी दे रहा है।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Apr 25, 2025 22:52
Bhopal Woman Says Husband and In-Laws Pressuring Her To Convert

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक महिला पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। वादे से शुरू हुई एक प्रेम कहानी ने परेशान करने वाला मोड़ ले लिया है, जिसके चलते एक महिला को दूसरी बार भोपाल के महिला पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाना पड़ा है। महिला का कहना है कि पति गानीम अली से शादी के बाद शुरू में सब कुछ ठीक लग रहा था, लेकिन कुछ समय के बाद उसके पति और ससुराल वालों ने उस पर अपना धर्म बदलने का दबाव बनाना शुरू कर दिया, जिसमें उसकी पाकिस्तानी भाभी का भी सहयोग था।

पीड़ित महिला ने लगाया ये आरोप

न्यूज 18 डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने अपनी नई शिकायत में आरोप लगाया है कि शादी के बाद उसका पति गानिम अली, ससुर गजनफर अली, सास सालेका अली, पति की बहन उजमा अली, पति का बडा भाई गाजी अली और उसकी पत्नी सना हबीब उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं। अपने पति गानीम अली और उसके परिवार से परेशान निहारिका ने एक बार फिर भोपाल पुलिस से संपर्क किया और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने, शारीरिक शोषण और धमकी देने का आरोप लगाया।

---विज्ञापन---

पहली बार 31 मई, 2024 को पुलिस में की थी शिकायत

निहारिका ने पहली बार 31 मई, 2024 को अपने पति और उसके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अगले दिन सुलह का वादा करने के बाद उन्होंने इसे वापस ले लिया था, लेकिन वो समझौता अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इसके बाद निराश और लगातार उत्पीड़न का सामना करने वाली निहारिका ने अब फिर से पुलिस से संपर्क किया और अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में विस्तार से बताया।

आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज

निहारिका दबाव और शारीरिक यातनाओं की वजह से दिल्ली में अपने रिश्तेदार के घर रह रही है, लेकिन फिर भी ससुराल पक्ष उसे फोन पर धमकी दे रहा है और उसके कुछ पर्सनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच की तो उसके पति मामले में आरोपी पाया गया, जिसके बाद धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज की गई है। महिला ने आवेदन में लिखा था कि पति की भाभी पाकिस्तानी है।

---विज्ञापन---

पीड़ित महिला ने किया ये दावा

निहारिका का दावा है कि धर्म परिवर्तन के लिए मना करने पर उसे शारीरिक शोषण का सामना करना पड़ा। उसने आरोप लगाया कि धर्म परिवर्तन का मुद्दा सबसे पहले उसके पति की भाभी सना हबीब ने उठाया था, जिस पर उसे संदेह है कि वह धर्म परिवर्तन संगठन से जुड़ी हुई है। निहारिका का मानना ​​है कि सना से पूछताछ करके साजिश की पूरी हद का पता लगाया जा सकता है, उन्होंने कहा कि सना देश से भागने की कोशिश कर रही है। निहारिका ने ये भी बताया कि उसके ससुराल वालों ने उसके परिवार को धमकी दी थी कि अगर उसने कानूनी कार्रवाई की तो वे उसे शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाएंगे, जिसके कारण वह अपनी छोटी बहन के पास रहने के लिए दिल्ली चली गई। धमकियों के बावजूद, उसने लगातार उत्पीड़न के कारण शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया। निहारिका ने आरोपियों के मोबाइल फोन को तत्काल जब्त कर जांच करने और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Apr 25, 2025 08:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें