भोपालः मध्य प्रदेश के भोपाल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के तीन दोस्तों ने एक फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इसके साथ ही पुलिस ने इनके पास से 1 करोड़ के वाहन जब्त किए हैं।
आरोपियों ने बनाई थी फर्जी कंपनी
पुलिस ने एक ऐसी गैंग का खुलासा किया है जो लोगों की गाड़ियों को किराए पर लेते थे। उसके बाद उन्हें या तो गिरवी रख देते या फिर किसी और शहर में ले जाकर बेंच देते थे। इसके बाद ये आरोपी पैसा लेकर फरार हो जाते थे। दरअसल, भोपाल शहर में तीन साथियों ने मिलकर इस फर्जी काम को अंजाम देने के लिए इनोवेटिव सेल्फ ड्राइव रेंटल कोर्स एंड ट्रैवल नाम से अपनी एक कंपनी बनाई थी। इसके बाद ये लोगों को अपने झांसे में लेने के लिए सोशल मीडिया में एड देते थे। आरोपियों ने शहर के बाहर भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा का बड़ा बयान; कहा-अपराधी नहीं हैं नेताओं के बेटे
सोशल मीडिया में विज्ञापन देकर फंसाते थे
सोशल मीडिया में विज्ञापन देखकर लोग इनके झांसे में फंस जाते थे, और अपनी कार किराए पर लगाने के लिए इनके ऑफिस पहुंचते थे। इसके बाद आरोपी इनकी कार को किराए पर लगाने के लिए फर्जी कांट्रैक्ट तैयार करते थे। इसके बाद गाड़ियों के जाली पेपर तैयार कर या तो बेंच देते थे या फिर गिरवी रख देते थे।
ऐसे हुआ खुलासा
एक पीड़ित ने आरोपी मोनिस नायर को अपनी तीन गाड़ियां किराए पर दी थी। जिसका वह न तो किराया दे रहा था और न ही गाड़ियां वापस कर रहा था। इससे संबंधित पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसी तरह की और भी शिकायतें मिसरौद पुलिस थाना में पहुंची। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मोनिस के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने जांच के दौरान प्रदेश के अलग-अलग शहरों से इनके कब्जे में जब्त कारों को बरामद किया है।