---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

मॉडल खुशबू की संदिग्ध हालात में मौत, हॉस्पिटल में छोड़कर भागा मुस्लिम प्रेमी; बॉडी पर चोट के निशान

भोपाल में 27 साल की सोशल मीडिया इनप्लूएंसर और मॉडल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक युवती का मुस्लिम बॉयफ्रेंड सोमवार सुबह इंदौर रोड भैंसाखेड़ी के एक निजी अस्पताल में युवती को छोड़कर भाग गया था, युवती की मौत की सूचना डॉक्टरों ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मृतक युवती की बॉडी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Nov 10, 2025 17:58

भोपाल में 27 साल की सोशल मीडिया इनप्लूएंसर और मॉडल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक युवती का मुस्लिम बॉयफ्रेंड सोमवार सुबह इंदौर रोड भैंसाखेड़ी के एक निजी अस्पताल में युवती को छोड़कर भाग गया था, युवती की मौत की सूचना डॉक्टरों ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मृतक युवती की बॉडी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

युवती के परिजन और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम कराया गया, मृतका के परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है. साथ ही युवती के प्राइवेट पार्ट सहित कंधे और चेहरे पर चोट के निशान की बात भी रही है.

---विज्ञापन---

दरअसल सागर के मंडी बामोरा की रहने वाली मॉडल खुशबू अहिरवार सोशल मीडिया इनप्लूएंसर भी थी, इंस्टाग्राम पर खुश्बू का ‘डायमंड गर्ल’ नाम से अकाउंट है. बकाया जा रहा है कि उज्जैन के रहने वाले कासिम नाम के युवक के साथ भोपाल में लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी. खुशबू बीए फर्स्ट ईयर के बाद पढ़ाई छोड़ चुकी थी. तीन साल से भोपाल में रह रही थी. यहां कई लोकल ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग कर चुकी है.

कासिम ने खुद का नाम पहले बताया था हिंदू

मृतका की मां लक्ष्मी अहिरवार ने बताया कि तीन दिन पहले कासिम ने कॉल किया था. उसने बताया था कि मैं मुसलमान हूं, लेकिन आपकी बेटी मेरे साथ है. आप फिक्र मत करो. मैं उसे साथ लेकर उज्जैन जा रहा हूं.

---विज्ञापन---

भोपाल के इंदौर रोड पर स्थित चिरायु अस्पताल में सोमवार तड़के करीब 3 बजे एक युवक युवती को बेसुध हालत में छोड़कर भाग गया. अस्पताल के डॉक्टरों ने तुरंत जांच की, लेकिन युवती को बचाया नहीं जा सका. मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को कब्जे में ले लिया.

हेड कॉन्स्टेबल प्रतीक कुमार ने बताया, ‘युवती की पहचान खुशबू अहिरवार (27 वर्ष) के रूप में हुई. वह कासिम अहमद के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही थी. कासिम ने उसे अस्पताल में भर्ती कराने के बाद भागने की कोशिश की, लेकिन CCTV से पकड़ा गया.’

खुशबू की मां ने आरोपी पर लगाए आरोप

पुलिस के अनुसार, दोनों उज्जैन से भोपाल आ रहे थे. रास्ते में युवती की तबीयत बिगड़ी, तो कासिम ने अस्पताल में छोड़ा. मृतका का बॉयफ्रेंड कासिम अहमद (उम्र 30 वर्ष, मुस्लिम समुदाय) है, जो भोपाल का रहने वाला है. मां लक्ष्मी अहिरवार ने बताया, ‘तीन दिन पहले कासिम ने फोन किया और कहा, ‘मैं मुसलमान हूं, लेकिन आपकी बेटी मेरे साथ है. उज्जैन जा रहे हैं.’ बेटी ने भी कहा, ‘फिक्र मत करो, कासिम अच्छा है.’ लेकिन मां ने शक जताया, बेटी का लव जिहाद हुआ. कासिम ने हत्या की.

First published on: Nov 10, 2025 05:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.