Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी के टिकट वितरण पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) का बयान आया है। शिवराज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने टिकटों का वितरण कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम स्वर्णिम, समृद्ध और विकसित मध्य प्रदेश के निर्माण के लिए काम करेंगे। मध्य प्रदेश को देश के तीन प्रमुख राज्यों की अर्थव्यवस्था में शामिल करने के लिए हम काम कर रहे हैं। इसी उद्देश्य से हम सब कार्यकर्ता 25-26 दिन, दिन और रात काम करने में जुटेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के समर्थन और आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी की महाविजय सुनिश्चित करेंगे। मैं भी काम में जुट गया हूं। कार्यकर्ता साथी और हमारा सम्पूर्ण नेतृत्व भी काम में जुटा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व व प्रदेशाध्यक्ष वी.डी शर्मा के मार्गदर्शन में पूरी टीम काम कर रही है। गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में हम इस चुनाव में भारी विजय प्राप्त करेंगे।
सीएम शिवराज ने कहा कि हम वादे नहीं, हम काम कर रहे हैं और जो काम कर रहे हैं, वो बता रहे हैं। कांग्रेसी रोज झूठे वादे करती है। कांग्रेस ने मोहब्बत की दुकान नहीं बल्कि झूठ की दुकान खोल रखी है। शिवराज ने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि यह दूसरा महाझूठ पत्र तो ले आए, पहले वचन पत्र का क्या हुआ। कांग्रेसी महाझूठ पत्र निकाल रहे हैं, मध्य प्रदेश की जनता इन पर भरोसा नहीं करेगी।
ये भी पढ़ें-चुनावी टेंशन के बीच जमकर झूमे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीडियो वायरल
शिवराज ने कहा कि समझ में नहीं आता मध्य प्रदेश में किसकी कांग्रेस है, यह कांग्रेस सोनिया गांधी की है या मल्लिकार्जुन खरगे की है। सर्वे कर रहे हैं कि वे (कमलनाथ) ही टिकट बांट रहे हैं, कार्यकर्ता प्रदर्शन कर कपड़े फाड़ रहे हैं, पुतले जला रहे हैं, दशहरे से पहले ही पुतले जल रहे हैं। जैसे शिवसेना महाराष्ट्र में दो हिस्सों में बंट गई वैसे ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस दो हिस्सों में बंट गई है। कमलनाथ जी ने तो इंडी गठबंधन का भी सत्यानाश कर दिया। ना गठबंधन का कोई भविष्य है और ना ही कांग्रेस का कोई भविष्य है।
बता दें कि राज्य में 7 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होना है। 3 दिसंबर को मतगणना के साथ ही नतीजे सामने आ जाएंगे। इस बीच दोनों प्रमुख पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस ने ज्यादातर सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। चुनाव प्रचार जोरों पर है। बीजेपी ने कल यानी शनिवार को 92 उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी की थी, जिसमें तीन मंत्रियों समेत 29 विधायकों के टिकट काट दिए गए। बीजेपी ने 230 में से 228 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
ये भी पढ़ें-MP Election: टिकट न मिलने पर पूर्व मंत्री रंजना बघेल का छलका दर्द, बोलीं- मुझे दूध में मक्खी की तरह निकाला