Jyotiraditya Scindia dance video viral: मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है। इसे लेकर सभी पार्टियां के नेता जमकर पसीना बहा रहे हैं और हर हाल में अपनी सरकार बनना चाह रहे हैं। वहीं, चुनावी टेंशन के बीच मध्यप्रदेश के दिग्गज बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सिंधिया स्टेज पर शानदार डांस करते दिखाई दे रहे हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो सिंधिया स्कूल फोर्ट का है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ग्वालियर में सिंधिया स्कूल फोर्ट के 125वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए थे। कार्यक्रम के दौरान आयोजित डांसिंग परफॉर्मेंस में सिंधिया शामिल हुए और परफॉर्म किया। सामने आए 21 सेकंड के वीडियो में सिंधिया साथी कलाकारों के साथ जमकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे।
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होगी वोटिंग
बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है, जिसका रिजल्ट 3 दिसंबर को आएगा। मध्य प्रदेश के अलावा इस साल मिजोरम (7 नवंबर), छत्तीसगढ़ (7 नवंबर), राजस्थान (25 नवंबर) और तेलंगाना (30 नवंबर) जैसे राज्यों में भी चुनाव होने हैं। इन सभी राज्यों के भी रिजल्ट 3 दिसंबर को आएगें।
यह भी पढ़ेंः MP चुनाव के लिए BJP की पांचवीं लिस्ट में यशोधरा राजे सिंधिया का नाम नहीं, कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का कटा टिकट
कांग्रेस और बीजेपी में टक्कर
मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी में आमने-सामने की लड़ाई है। वर्तमान में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार तो वहीं मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। ऐसे में दोनों ही पार्टियां चुनावी फतह को अपनी ओर करने के लिए पुरजोर ताकत लगा रही है।