Gulam Rasool Balyawai: जेडीयू नेता का भड़काऊ बयान सामने आया है। जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने धमकी देते हुए कहा कि अगर मेरे आका की इज्जत पर हाथ डाला तो शहराें को कर्बला बना देंगे। जेडीयू नेता ने यह बयान झारखंड के हजारीबाग में एक सभा को संबोधित करते हुए दिया। उन्होंने मुस्लिमों के लिए सेफ्टी एक्ट बनाने की भी मांग की।
शहरों को कर्बला बनाने की दी धमकी
पूर्व एमएलसी रसूल ने कहा कि बलियावी तो कहता है मुझे जितनी चाहे गालियां देनी हैं दे दो, लेकिन मेरे आका की इज्जत पर हाथ डालोगे तो अभी तो हम कर्बला मैदान में इकट्ठा हुए हैं, उनकी इज्जत के लिए हम शहरों को भी कर्बला बना देंगे।
मोराबादी और रांची को कर दो जाम
जेडीयू लीडर ने कहा- मोराबादी और रांची को जाम कर दो, अरे गैरों के झंडे लेकर अक्सर निकले हो, एक बार माझी ने नामूस पर झंडा लेकर निकलो, हुक्मरानों को बता दो कि हम राख के नीचे दबे जरूर हैं, पर बुझे नहीं हैं।
नूपुर शर्मा का नाम लेकर लोगाें को भड़काया
गुलाम रसूल बलियावी अपने भाषण में पहले तो सामाजिक मुद्दों पर बात करते रहे। उसके बाद जेडीयू लीडर ने सेक्युलर दलों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सेक्युलर बताने वाले किसी भी दल ने नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग नहीं की। जेडीयू लीडर ने लोगों को नूपुर शर्मा के नाम भड़काया।