Dhanbad News: झारखंड के धनबाद जिले में शुक्रवार को अवैध खनन के दौरान कोयला खदान धंसने की खबर है। हादसे में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। मामले की जानकारी के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई।
बताया जा रहा है कि टनल में कोयला निकालने के लिए सैकड़ों लोग घुसे थे, इसी दौरान खदान की छत भरभराकर गिर गई। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग खुदाई स्थल पर एकत्र हो गए और मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुट गए।
Jharkhand | Portion of BCCL (Bharat Coking Coal Limited) open mine collapsed. One body has been recovered. A number of deaths are being verified. We are waiting for BCCL's report. Action will be taken according to the report: Sanjeev Kumar, SSP Dhanbad
(File photo) pic.twitter.com/xm56dyEyse
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) June 9, 2023
आधिकारिक बयान के मुताबिक, एटीदेव प्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी में अवैध खनन किया जा रहा था, तभी छत का ऊपरी हिस्सा गिर गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे यह हादसा हुआ। इस घटना से भगदड़ मच गई और भगदड़ मच गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।
इस घटना में पांच लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और सीआईएसएफ की टीमों ने जांच शुरू कर दी है।