हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में फिर भूस्खलन होने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं, कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं। मौके पर पुलिसऔर प्रशासन ने राहत बचाव अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, भूस्खलन से मलबा सीधे मकानों पर आ गिरा, जिसके बाद घर पूरी तरह ढह गए। इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें, हिमाचल में लगातार बारिश हो रही है।
#WATCH | Himachal Pradesh | Search and rescue operations underway as landslide hits Kullu district. The debris fell on houses. People feared trapped.
(Visuals from a residential area in the Akhara Bazar) pic.twitter.com/OtUBhkaI7C---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 4, 2025
राहत और बचाव अभियान जारी
मौके पर पुलिस, एनडीआरएफ और प्रशासन ने राहत-बचाव काम शुरू कर दिया है, जिसमें अबतक 3 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है और उनको अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। हालांकि, इस हादसे में 1 शख्स की जान चली गई, जबकि 6 लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हैं।
#WATCH | Kullu, Himachal Pradesh: Kullu DC Torul S. Ravish says, "People are trapped as two houses have collapsed. Six people are still trapped. Three people have been rescued and have been admitted to the hospital. One person has died…" https://t.co/LwxLVu2S1X pic.twitter.com/wBtfWuY1v0
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 4, 2025
हिमाचल में लगातार बारिश के चलते मिट्टी में नमी काफी ज्यादा हो गई है, जिसकी वजह से भूस्खलन का खतरा बना रहता है। इससे पहले भी कई बार भूस्खलन अपना कहर बरपा चुका है। अखाड़ा बाजार क्षेत्र में यह दूसरी बार लैंडस्लाइड आई है। इससे पहले कुल्लू के आसपास अलग-अलग जगहों पर 3 बार लैंडस्लाइड हुई है।
रेस्क्यू ऑपरेशन में बारिश बनी आफत
राज्य में लगातार हो रही बारिश के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कत आ रही है। मशीनरी को भी अब मंगवा लिया गया है। एनडीआरएफ की टीम रुक रुक अपना काम कर रही है। वहीं, भूस्खलन ने अब पहाड़ों पर रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें– Himachal Pradesh School Closed: बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, सभी शिक्षण संस्थान 7 सितंबर तक बंद