---विज्ञापन---

हिमाचल

‘BJP चाहेगी तो हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनाव लडूंगी’, कंगना रनौत का बड़ा बयान

Kangana Ranaut On Elections: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शनिवार को कहा कि वह किसी भी तरह से हिमाचल प्रदेश के लोगों की सेवा करना चाहती हैं। मनाली की रहने वाली अभिनेत्री ने कहा कि अगर उन्हें अपने गृह राज्य के लोगों की भलाई के लिए काम करने का मौका मिलता है तो यह उनके […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Oct 31, 2022 12:34

Kangana Ranaut On Elections: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शनिवार को कहा कि वह किसी भी तरह से हिमाचल प्रदेश के लोगों की सेवा करना चाहती हैं। मनाली की रहने वाली अभिनेत्री ने कहा कि अगर उन्हें अपने गृह राज्य के लोगों की भलाई के लिए काम करने का मौका मिलता है तो यह उनके लिए गर्व की बात होगी।

कंगना ने कहा कि जो भी स्थिति होगी… अगर सरकार मेरी भागीदारी चाहती है, तो मैं सभी प्रकार की भागीदारी के लिए पूरी तरह से तैयार रहूंगी… यह मेरा सम्मान होगा यदि हिमाचल प्रदेश के लोग मुझे उनकी सेवा करने का मौका देते हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें कल पीएम मोदी वडोदरा में एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की रखेंगे अधारशिला

 

---विज्ञापन---

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री 12 नवंबर को राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले शिमला में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रही थीं। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, कंगना ने कहा था कि पेशेवर रूप से राजनीति में आने की उनकी कोई योजना नहीं है क्योंकि वह अपने फिल्मी करियर पर ध्यान केंद्रित करती हैं।

गौरतलब है कि 14 अक्टूबर को चीफ इलेक्शन कमिश्ननर ऑफ इंडिया राजीव कुमार ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। हिमाचल में 12 नवंबर को चुनाव होंगे और 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

अभी पढ़ें Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री मोदी आज देशवासियों से करेंगे ‘मन की बात’, प्रसारित होगा 94वां एपिसोड

हिमाचल विधानसभा का कार्यकाल नवंबर में खत्म हो रहा है। यहां वर्तमान में BJP की सरकार है और जयराम ठाकुर राज्य के मुख्यमंत्री हैं। प्रदेश में विधानसभा की 68 में से 17 सीटें अनुसूचित जाति और तीन सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रहेंगी।

अभी पढ़ें   देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 30, 2022 10:08 AM

संबंधित खबरें