गुजरात: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर 2022 को C295 सैन्य परिवहन विमानों के एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की अधारशिला रखेंगे। जानकारी के मुताबिक यहां भारतीय वायु सेना के लिए सी-295 परिवहन विमान निर्मित किया जाएगा।
PM Narendra Modi to lay the foundation stone of the Tata-Airbus-owned facility to manufacture C295 military transport planes on October 30 2022. India will enter an illustrious league of about only a dozen nations with the capacity to manufacture military transport aircraft. pic.twitter.com/m32ZR1npTm
— ANI (@ANI) October 29, 2022
फिलहाल यहां 40 लड़ाके विमान बनाने के अलावा वायु सेना की आवश्यकताओं और निर्यात के लिए अतिरिक्त विमानों का निर्माण होगा। जानकारी के मुताबिक C-295 परिवहन विमान का पहला भारतीय वायु सेना स्क्वाड्रन भी वडोदरा में स्थित होगा।
रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार एयरबस स्पेन में अपनी सुविधा में जो काम करती है उसका 96 प्रतिशत भारतीय सुविधा में किया जाएगा और विमान के लिए इलेक्ट्रॉनिक युद्ध सूट सार्वजनिक क्षेत्र के भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (बीईएल) द्वारा किया जाएगा।