---विज्ञापन---

प्रदेश

Himachal: सीएम जयराम ठाकुर ने पेंशन में वृद्धि का किया ऐलान, पंचायत चौकीदारों का भी बढ़ाया मानदेय

शिमला: हिमाचल प्रदेश में रहने वाले पेंशनर्स के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन में वृद्धि का ऐलान किया है। सीएम ने इसके साथ ही इन सभी के मेडिकल बिल के भुगतान के लिए भी 25 करोड़ रुपए अतिरिक्त देने का ऐलान किया […]

Author Published By : Siddharth Sharma Updated: Aug 31, 2022 15:11
जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर

शिमला: हिमाचल प्रदेश में रहने वाले पेंशनर्स के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन में वृद्धि का ऐलान किया है। सीएम ने इसके साथ ही इन सभी के मेडिकल बिल के भुगतान के लिए भी 25 करोड़ रुपए अतिरिक्त देने का ऐलान किया है। सीएम द्वारा ये घोषणाएं हिमाचल प्रदेश के पेंशनरों की पहली संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक में किया है।

पेंशन नें इतने फीसदी होगी वृद्धि

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के पेंशनरों की पहली संयुक्त सलाहकार समिति( जेसीसी) की बैठक को संबोधित किया। इस बैठक में पेंशनरों के करीब 117 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि पेंशनरों के मेडिकल बिल भुगतान के लिए 25 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। पेंशनरों को सरकार से पहचान पत्र जारी होंगे। वहीं 65 साल वालों की पेंशन में 5 फीसदी, 70 साल वालों की पेंशन में 10 फीसदी वहीं 75 साल वालों में 15 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

---विज्ञापन---

पंचायत चौकीदारों के मानदेय में भी की गई वृद्धि

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार ने पेंशनकर्मियों के मानदेय में भी वृद्धि की है। उन्होंने ट्विट करके भी इसकी जानकारी दी और लिखा कि ‘पंचायत चौकीदारों की अपेक्षाओं को हम प्राथमिकता से पूरा कर रहे हैं।हमने वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान पंचायत चौकीदारों के मानदेय में 900 रुपये प्रतिमाह बढ़ौतरी की, वहीं 12 वर्षों तक सेवाएं देने वाले पंचायत चौकीदारों की सेवाएं दैनिक वेतन भोगी आधार पर करने का फैसला भी किया है।

First published on: Aug 31, 2022 03:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.