IAS Amneet P. Kumar Profile: हरियाणा पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) वाई. पूरन कुमार का सुसाइड केस हाई प्रोफाइल मामला हो गया है, क्योंकि मामले में हरियाणा के 10 से ज्यादा IAS-IPS अफसरों के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. चंडीगढ़ के IG पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि 9 IPS और 2 IAS अफसरों के खिलाफ सेक्टर-11 थाने में केस दर्ज हुआ है.
यह भी पढ़ें: ADGP वाई पूरन कुमार केस: FIR में DGP, IG, कमिश्नर समेत 12 नामजद, सामने आए नाम
अमनीत की शिकायत पर हुई है FIR
पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार की शिकायत पर ही इतने IAS-IPS अफसर फंसे हैं. ने इनके खिलाफ शिकायत देकर पति को परेशान करने और उन्हें सुसाइड करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. शिकायत में जातिगत भेदभाव और मानसिक उत्पीड़न करने के साथ झूठे केसों में फंसने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है.
अमनीत पी. कुमार वरिष्ठ IAS अफसर
बता दें कि अमनीत पी. कुमार सुसाइड कर चुके 2001 बैच के IPS अफसर ADGP वाई पूरन कुमार की पत्नी हैं और 1994 बैच की हरियाणा की वरिष्ठ IAS अधिकारी हैं. प्रशासनिक और राजस्व संबंधी पदों पर काम कर चुकी अमनीत वर्तमान में हरियाणा सरकार में वित्तीय आयुक्त (राजस्व) और अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर? ADGP वाई पूरन कुमार मामले में दर्ज हुई FIR, हटाने की तैयारी शुरू
CM के साथ जापान टूर पर थीं अमनीत
अमनीत पी. कुमार और वाई. पूरन कुमार की एक बेटी भी है, जिसने चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास में पिता पूरन कुमार का शव सबसे पहले देखा था. वहीं जब पूरन कुमार ने खुद को गोली मारकर सुसाइड की, उस समय वे मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ जापान के टूर पर थीं. पति की सुसाइड की खबर मिलते ही वे चंडीगढ़ लौंटी और शिकायत दी. पुलिस को शव के पास ही उनकी सर्विस रिवॉल्वर पड़ी मिली.
क्या हुआ था 7 अक्टूबर 2025 को?
बता दें कि वाई. पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर दिन मंगलवार को सुसाइड कर ली थी. उन्होंने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने सरकारी आवास में खुद को गोली मारी थी और गोली भी अपनी सर्विस रिवॉल्वर से ही मारी थी. उन्होंने 9 पेज का एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उन्होंने 10 IPA और 3 रिटायर्ड IAS अफसरों पर भेदभाव और उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. साथ ही पत्नी के नाम एक वसीयत छोड़ी थी.
यह भी पढ़ें: IPS Puran Kumar ने मरने से पहले किसे किए थे 15 कॉल, पत्नी ने लगाए ये आरोप
इन अफसरों के खिलाफ दर्ज हुई FIR
बता दें कि शत्रुजीत कपूर (DGP हरियाणा), नरेंद्र बिजरनिया (SP, रोहतक), संजय कुमार (ADGP, 1997 बैच), पंकज नैन (IGP, 2007 बैच), कला रामचंद्रन (IPS, 1994 बैच), संदीप खिरवार (IPS, 1995 बैच), सिबाश कविराज (IPS, 1999 बैच), मनोज यादव (पूर्व DGP, IPS 1998 बैच), पीके अग्रवाल (पूर्व DGP, IPS 1988 बैच), TVSN प्रसाद (IAS, 1988 बैच), राजीव अरोड़ा (IAS, पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार) और अमिताभ ढिल्लों (ADGP) के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.









