Nafe Singh Rathee Murder Case Updates: हरियाणा के प्रमुख राजनीतिक दल इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की सरेआम गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। बहादुरगढ़ में बराही रेलवे फाटक के पास हुंडई आई-10 कार में सवार होकर आए हमलावरों ने नफे सिंह की कार पर दनादन गोलियां बरसाईं। करीब 50 राउंड फायरिंग हुई।
18 से 20 गोलियां नफे सिंह की फॉर्च्यूनर कार को भेदकर अंदर बैठे लोगों को लगीं। गोलियां लगने से नफे सिंह राठी और उनके एक गनमैन की मौत हो गई, लेकिन ड्राइवर को यह कहते हुए बिना गोली मारे छोड़ दिया कि इसके घर बता दियो, खिलाफत की तो पूरे परिवार को मार देंगे। पढ़ें केस में अब तक के अपडेट…
#WATCH | Bahadurgarh: On Haryana INLD chief Nafe Singh Rathee’s death, Jhajjar DSP Shamsher Singh says ” We have registered an FIR on the basis of the complaint received. Five teams have been constituted with 2 DSPs to arrest the accused. Investigation is underway. We are… pic.twitter.com/B7A87XzGGe
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 26, 2024
12 लोगों के खिलाफ FIR
नफे सिंह के ड्राइवर और भांजे राकेश उर्फ संजय की शिकायत पर बहादुरगढ़ के लाइनपार थाना में FIR नंबर 37 दर्ज की गई है। पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी, मौजूदा चेयरमैन सरोज राठी के पति रमेश राठी, देवर कमल राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के बेटे सतीश नंबरदार, पोते गौरव और राहुल को नामजद किया गया है।
इनके अलावा 5 अज्ञात हमलावर भी आरोपी बनाए गए हैं। IPC की धारा 147, 148, 149, 307, 302, 120B और आर्म्स एक्ट की धाराओं 25-27, 54-59 के तहत केस दर्ज किया गया है। हरियाणा CIA, स्पेशल टास्क फोर्स, 2 DSP समेत 5 टीमें केस की जांच में जुटी हैं।
Shooters of Haryana INLD Chief Nafe Singh Rathi captured on CCtV. This is from moment before his SUV was ambushed by gunmen. pic.twitter.com/lMkaajAguN
— Raj Shekhar Jha (@rajshekharx) February 26, 2024
CCTV में दिखी संदिग्ध कार
बहादुरगढ़ के जिस इलाके में वारदात अंजाम दी गई, उस इलाके में लगे एक CCTV कैमरे की फुटेज वायरल हो रही है। इसमें सफेद रंग की हुंइई आई-10 कार नजर आ रही है। यह कार नफे सिंह की फॉर्च्यूनर कार का पीछा करती दिखी। इस कार को और उसमें बैठे लोगों के चेहरों को ट्रेस करके पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
रेकी करके हत्या, फर्जी नंबर
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को शक है कि हत्याकांड प्लानिंग के तहत रेकी करके अंजाम दिया गया। इसलिए वे नफे सिंह की कार का पीछा कर रहे थे। उन्हें नफे सिंह के उस इलाके से गुजरने और फाटक के बंद होने की टाइमिंग का भी पता था। वहीं पुलिस जांच में सामने आया है कि कार पर जो नंबर HR-51BV 1480 लगा है, वह फर्जी है। नंबर फरीदाबाद के किसी राजकुमार की स्कूटी का है।
सुपारी देकर हत्या का शक
पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर हत्या करवाने का शक है। जेल में बैठे बिश्नोई ने काला जठेड़ी के जरिए सुपारी देकर नफे सिंह को मरवाया होगा, क्योंकि जिस तरह से दनादन फायरिंग हुई, हमलावरों का टारगेट का सिर्फ नफे सिंह राठी थे। इसलिए फायरिंग कार के बाईं साइड आकर की गई। जान से मारने के इरादे से ही हमला किया गया था।
#WATCH | Jhajjar: Dr Manish Sharma at Brahma Shakti Sanjeevani Hospital says, “In the evening, four people who had been shot were brought to Brahma Shakti Sanjeevani Hospital. Out of them, two had suffered heavy bleeding and were brought dead, still, we tried CPR but they… pic.twitter.com/wDVO5mbbIU
— ANI (@ANI) February 25, 2024
ज्यादा खून बहने से हुई मौत
नफे सिंह राठी को झज्जर जिले के ब्रह्म शक्ति संजीवनी अस्पताल में ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि ज्यादा खून बहने से नफे सिंह की मौत हुई। वे अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुके थे।
गर्दन, जांघ, पीठ और पेट के पीछे गोलियां लगी थीं। गोलियां लगने से उनकी नसें फट गईं। डॉक्टर के अनुसार, प्राथमिक जांच में पता चला है कि उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा था, जिस वजह से वह कोमा में चले गए थे, उसी स्थिति में उन्होंने दम तोड़ दिया।
बहादुरगढ़ इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष को गोलियों से भूना। pic.twitter.com/RKZBqzHlHI
— Amit Kasana (@amitkasana6666) February 25, 2024
जमीनी विवाद में हत्या का शक
पुलिस को जमीनी विवाद में हत्या किए जाने का भी शक है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अक्टूबर 2022 में बहादुरगढ़ में एक प्लॉट को लेकर धोखाधड़ी हुई थी। मामले में नफे सिंह राठी की पत्नी शीला राठी के खिलाफ फ्रॉड केस दर्ज हुआ था।
शीला पर विवादित प्रॉपर्टी के लिए कागजों में हेर-फेर कराकर बिजली कनेक्शन अलॉट कराने का आरोप लगा था। केस में नफे सिंह का बेटा जितेंद्र राठी भी आरोपी था। जितेंद्र जेल में भी जा चुका है। ऐसे में पुलिस को शक है कि इस विवाद का भी नफे सिहं की हत्या से कनेक्शन हो सकता है।