Lado Laxmi Yojana launched in Haryana: लाडो लक्ष्मी योजना की हरियाणा में विधिवत शुरुआत हो गई. हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडो लक्ष्मी योजना की पहली किश्त जारी कर दी गई. हरियाणा की पांच लाख 22 हजार, 162 पात्र बहन बेटियों के खाते में 2100 रुपए पहुंचे. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के 109वें जन्मदिवस के अवसर पर दीनदयाल लाडो लक्ष्मी ऐप का शुभारंभ किया गया. मुख्यमंत्री सैनी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए इस योजना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 1966 में आज ही के दिन हरियाणा का अलग राज्य के रूप में गठन हुआ था. सबसे पहले 60वें हरियाणा दिवस की सबको बधाई एवं शुभकामनाएं. इस योजना के तहत 31 अक्टूबर 2025 तक 6 लाख 97 हजार 697 महिलाओं ने आवेदन किया था, जिसमें जांच के बाद 05 लाख 22 हजार 162 महिलाएं पात्र पाई गईं.
हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP जी द्वारा आज लाडो लक्ष्मी योजना के तहत राज्य की महिलाओं के बैंक खातों में 2100 रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर की गई।
यह पहल हरियाणा की हर बेटी के उज्ज्वल और आत्मनिर्भर भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण शुरुआत है#DeenDayalLadoLakshmiYojana pic.twitter.com/yhl1nkni4q---विज्ञापन---— Dr. Sudha Yadav (@drsudhayadavBJP) November 1, 2025
किन महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना का लाभ 23 वर्ष या इससे अधिक आयु की वे सभी महिलाएं ले सकती हैं, जिनके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपए से कम है. इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और ऑनलाइन है. मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर 5 लाख 22 हजार 162 पात्र बहन बेटियों के खातों में 2100 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की.
पेपरलैस रजिस्ट्री को भी किया लागू
मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर पूरे प्रदेश में पेपरलेस रजिस्ट्री की नई व्यवस्था को लागू किया. इस पहल के तहत 29 सितंबर से 31 अक्टूबर 2025 तक कुल 917 पेपरलेस रजिस्ट्री की जा चुकी है. इस नई पहल से रजिस्ट्री करवाने की दशकों से चली आ रही जटिल प्रक्रिया से मुक्ति मिलेगी.
सीएम सैनी ने गिनाए सरकार के विकास कार्य
सीएम सैनी ने बताया कि इस वर्ष हरियाणा दिवस पर हम तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन कर रहे हैं. उत्सव में हरियाणा वासियों की 6 दशकों की श्रम, साधना और सफलताओं को दिखाया जाएगा. गुरु श्री तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर आज पूरे प्रदेश में किए जा रहे हैं अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. दो सप्ताह पहले ही हमारी सरकार ने जन सेवा के 11 वर्ष पूरे कर लिए हैं. हमारी डबल इंजन सरकार हरियाणा को इनोवेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर और इंक्लूसिव ग्रोथ के मार्ग पर ले जा रही है. हमने अपने संकल्प पत्र के 217 में से 47 वादों को 1 साल में ही पूरा कर दिखाया और 158 वादों पर काम तेजी से चल रहा है.
पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना
सीएम सैनी ने आगे बताया कि गरीब को बिजली के बिल से राहत देने पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना चलाई है. इस योजना के तहत 37 हजार 825 सोलर सिस्टम लगाए जा चुके हैं. दयाल योजना के तहत 8 हजार 299 पात्र परिवारों को लगभग 310 करोड रुपए आर्थिक सहायता दी जा चुकी है. आज हरियाणा में 24 फसलों की खरीद की MSP पर जाती है. पिछले 11 फसल सीजन में 12 लाख किसानों के खातों में 1 लाख 61 हजार करोड़ रुपए सीधे डाले गए. हमारी सरकार ने ग्रुप सी और ग्रुप डी की भर्तियों में इंटरव्यू को खत्म कर दिया है. हमने 1 लाख 80 हजार युवाओं को सरकारी सेवा में पूरी पारदर्शिता से शामिल किया और यह सिलसिला जारी रहेगा. हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से नियुक्त 1 लाख 20 हजार युवाओं को रोजगार की सुरक्षा दी है.
5 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य
सीएम सैनी ने बताया कि प्रदेश में 5 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है. प्रदेश में महिलाओं के नेतृत्व वाले 50 प्रतिशत स्टार्टअप्स हो गए हैं.
प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या भी बढ़कर 6 से 17 हुई और एमबीबीएस की सीटों की संख्या 700 से बढ़कर 2 हजार 385 हो गई. प्रदेश में पिछले 11 सालों में 12 लाख 20 हजार 872 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों का पंजीकरण हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल 2025 को महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 की आधारशिला रखी है. हर जिले को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए 21 नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए गए जिनमें से 13 का कार्य पूरा हो चुका है.










