Himani Narwal Post Mortem Report Revelations: हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला में 20 साल की हिमानी नरवाल की हत्या करके शव सूटकेस में भरकर फेंक दिया गया। एक मार्च की सुबह गश्त करते हुए पुलिस ने सूटकेस और उसके अंदर शव बरामद किया। हिमानी कांग्रेस की सक्रिय युवा कार्यकर्ता बताई जा रही है, इसलिए केस थोड़ा हाई प्रोफाइल हो गया है। इसलिए इस केस पर सभी की नजर टिकी है।
वहीं हिमानी नरवाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी चौंकाने वाली है, क्योंकि इसमें खुलासा हुआ है कि हिमानी की मौत गला दबाए जाने और दम घुटने से हुई है। हालांकि उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं और न ही उससे रेप की पुष्टि हुई है, लेकिन उसके विसरा और अन्य नमूने मुधबन FSL लैब में जांच के लिए भेज दिए गए हैं, ताकि यह पुष्टि हो सके कि हिमानी के साथ रेप तो नहीं हुआ? हिमानी को मारने से पहले कोई नशीला पदार्थ तो नहीं पिलाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही हिमानी की मौत होने के अन्य कारण पता चलेंगे।
Himani Narwal Case:
---विज्ञापन---कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल हत्याकांड में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी से हिमानी की दोस्ती सोशल भी पर हुई थी।28 की शाम को किसी बात पर दोनों का झगड़ा हुआ, आरोपी ने हिमानी का गला घोंटकर हत्या कर दी। pic.twitter.com/agAnfKNARb
— Ravi Barnwal 🇮🇳 (@RaviBarnwal8) March 3, 2025
किस हालत में मिला था हिमानी का शव?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हिमानी नरवाल की डेड बॉडी एक मार्च दिन शनिवार की सुबह मिली थी। शव नीले रंग के सूटकेस में रजाई के कवर में लिपटा हुआ था। सूटकेस सांपला बस स्टैंड के पास फ्लाईओवर के नीचे सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। सूटकेस के अंदर हिमानी के हाथ-पैर मुड़े हुए थे, इसलिए शव उसी हालत में पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया। उसके गले में चुन्नी बंधी थी, जिससे शायद उसका गला घोंटा गया, जबकि सचिन ने पुलिस को बताया कि उसने तार से हिमानी का गला घोंटा।
हिमानी के नाक-मुंह में खून जमा हुआ था। डॉक्टरों का कहना है कि गला घोंटते समय उसके नाक और मुंह से खून निकला होगा। पुलिस के अनुसार, हिमानी का कद करीब 5 फीट था और उसके शव को डेढ़ फीट के सूटकेस में फिट किया गया था। इसलिए पुलिस का शक है कि वारदात में एक या 2 से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं। सांपला DSP रजनीश कुमार ने बताया कि केस की जांच कर रही SIT को हिमानी का एक मोबाइल मिला है, जिसकी कॉल डिटेल निकाली जा रही है।
VIDEO | Himani Narwal murder case: CCTV footage – dated February 28, 2025 – shows accused Sachin carrying the black suitcase with the body stuffed in it, through a street. The CCTV visuals have been verified by the police.
Sachin – a “friend” of Congress worker Himani Narwal -… pic.twitter.com/f9qvKFR5rz
— Press Trust of India (@PTI_News) March 3, 2025
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के खुलासे…
- गला दबाने से मौत
- दम घुटने से मौत
- नाक-मुंह में खून
- चोट के निशान नहीं
- रेप की पुष्टि नहीं
- नशा देने की पुष्टि नहीं