---विज्ञापन---

हरियाणा

‘मुझसे मत खेल, मैं आग हूं’, विधानसभा में बोले मंत्री अनिल विज, किस पर था ये निशाना?

हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने विधानसभा में कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चेतावनी देते हुए कहा – "मुझसे मत खेल, मैं आग हूं। मैं फैल गया तो तू भाग भी नहीं पाएगा।" उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 27, 2025 22:45

हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने विधानसभा में एक ऐसा बयान दिया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। विधानसभा में जो अनिल विज ने कहा, वही लाइन उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दी। सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट को देखकर लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे। हालांकि, अनिल विज ने यह बयान सदन में कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को संबोधित करते हुए दिया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट में अनिल विज के अकाउंट से लिखा गया है – “हरियाणा विधानसभा में बोलते हुए, मुझसे मत खेल, मैं आग हूं। मैं फैल गया तो तू भाग भी नहीं पाएगा।” अनिल विज के इस बयान का लोग अलग-अलग अर्थ निकालने लगे। कुछ ने कयास लगाया कि क्या अनिल विज पार्टी से नाराज हैं और अपनी पार्टी के किसी नेता पर तंज कस रहे हैं, लेकिन असल में उन्होंने ये बातें भूपेंद्र सिंह हुड्डा को संबोधित करते हुए कही।

---विज्ञापन---

वीडियो में क्या बोले हुड्डा?

विधानसभा की कार्यवाही का वीडियो देखने के बाद पता चला कि अनिल विज ने कहा – “हुड्डा साहब बार-बार मेरा नाम ले रहे हैं, मैं इनको कहना चाहता हूं कि मुझसे मत खेल, मैं आग हूं। मैं फैल गया तो तू भाग भी नहीं पाएगा।” अनिल विज की बातें सुनकर स्पीकर भी हंसते नजर आए।


दरअसल, बुधवार (26 मार्च) को भी विधानसभा में मंत्री अनिल विज और भूपेंद्र हुड्डा आपस में भिड़ गए थे। इसी दौरान अनिल विज ने एक गाने के जरिए तंज कसा था। अनिल विज बजट पर विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे थे। बजट को लेकर उठाए गए विपक्ष के सवालों पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा – “आईना जब भी उठाया करो, पहले खुद को देखा करो, फिर दिखाया करो।”

यहां देखें वीडियो

यह भी पढ़ें : ओवरटाइम से इनकार किया और नौकरी गंवाई? बड़ी कंपनी में छंटनी पर उठा सवाल

विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला एक बिल पेश होने के मौके पर अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान बीजेपी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि “कुछ समझ नहीं आया।” इस पर चुटकी लेते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने कहा – “ये आपको नहीं, समझदार लोगों को समझ आएगा।” इसके जवाब में अनिल विज ने कहा – “तेरे जैसे नहीं समझ सकते, समझ तो सब आ गया, लेकिन मैं जवाब गाकर दूंगा।” इसके बाद अनिल विज ने गाना गाया – “हमने उनको भी चुप-चुप के जाते देखा उन गलियों में, सब पता मैंने, सब जानूं मैं…”

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 27, 2025 10:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें