रोहतक: हरियाणा के रोहतक में एक युवक ने अपने तीन बच्चों की हत्या कर दी। पता चला है कि कर्ज के बोझ तले दब चुके इस शख्स ने हालात से निकलने का जानलेवा तरीका अपनाया। अनाज में डाले जाने वाले जहर की गोलियां पीसकर चार बच्चों को दी और फिर घर से भागकर पत्नी को फोन किया, जिसमें उसने खुद भी जान देने की बात कही थी। इस घटना में दो बेटियों और एक साल के एक बेटे की मौत हो चुकी है, वहीं आरोपी का कोई अता-पता नहीं है।
रोहतक जिले के गांव कबूलपुर का है वाकया
वाकया जिला मुख्यालय से सटे गांव कबूलपुर का है। मिली जानकारी के अनुसार यहां रहने वाला सुनील कुमार पेशे से बढ़ई है। इसके अलावा सीजन में धान की कटाई और झड़ाई भी कर लेता है। मंगलवार को उसने अपने चार बच्चों 10 साल की निशिका, 8 साल की हिना, 7 साल की दीक्षा और 1 साल के बेटे देव को जहर दे दिया। इनमें से दो बेटियों निशिका और दीक्षा के अलावा नन्हे बेटे देव की मौत हो गई, जबकि हिना की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: Chhath के लिए बिहार जा रहे 60 यात्री, बीच सड़क बस धू-धू कर जली, Video में देखें कैसे बची जान?
खेत से अचानक आया था घर
इस बारे में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को सुनील की पत्नी सुमन ने बताया कि सुबह वो दोनों काम पर गए हुए थे। दोपहर में उसके पति सुनील ने अचानक घर पहुंचकर चारों बच्चों को जहर दे दिया और फिर उसे फोन करके इस बारे में बताते हुए खुद भी मरने जाने की बात कही। इससे पहले कि वह घर पहुंचती, बड़ी बेटी निशिका पड़ोस में चाचा सुंदर के पास पहुंची और अपने साथ-साथ भाई व बहनों के बारे में भी बताया। इसी बीच वह (सुमन) भी घर पर पहुंच गई। वहां उसने देखा कि बच्चे उल्टियां करके-करके बेहाल हो चुके थे।
एक बार फोन करके जगर देने की बात बताई तो दूसरी बार…
पता चला कि बच्चों को उनके पिता ने उन्हें दंत मंजन बताते हुए जहर दे दिया और ऊपर से एक-एक रसगुस्सा दे दिया, ताकि वह कड़वा न लगे। पता चलने पर आनन-फानन में चारों बच्चों को अस्पताल में पहुंचाया गया। वहां तीन को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंची पत्नी सुमन और बहादुरगढ़ में रहते भाई सुरेंद्र की मानें तो सुनील कर्ज से परेशान था, लेकिन उसका मतलब यह नहीं कि वह कातिल ही बन जाए। सुमन ने यह भी बताया कि सुनील ने उसे फोन करके एक बार जहर देने की बात बताई तो दोबारा कॉल करके उनकी हालत के बारे में पूछा। जब उसे दो बेटियों की मौत की बात बताई गई तो फिर उसने मोबाइल फोन बंद लिया।