---विज्ञापन---

Anil Vij Ambala Cantt Vidhansabha Seat Result Live Updates: अंबाला कैंट से अनिल विज 7277 वोटों से जीते, चित्रा सरवारा हारीं

Ambala Cantt Vidhan Sabha Election Result 2024 live vote counting news: इस बार अंबाला कैंट सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। बीजेपी और आजाद कैंडिडेट के बीच सीधी टक्कर दिखी। हालांकि अनिल विज सीट बचाने में कामयाब रहे।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 8, 2024 16:58
Share :
LIVE Haryana Ambala Cantt assembly constituency result 2024
LIVE Haryana Ambala Cantt assembly constituency result 2024

LIVE Ambala Cantt Vidhan sabha Election Result 2024 Vote Counting News Updates: हरियाणा की अंबाला कैंट विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला दिख रहा था। लेकिन अंबाला कैंट से अनिल विज 7277 वोटों से जीत गए हैं। उनको 59858 वोट मिले। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी चित्रा सरवारा को 52581 वोट मिले। पूर्व गृह मंत्री अनिल विज यहां से बीजेपी के टिकट पर मैदान में थे। बता दें कि इस सीट से विज पहले 6 बार जीत हासिल कर चुके हैं। इस बार यहां से कांग्रेस ने कुमारी शैलजा के करीबी रहे परविंदर सिंह परी को मैदान में उतारा था। जो पार्षद का चुनाव भी जीत चुके हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) ने राज कौर गिल, JJP-ASP गठबंधन ने अवतार करधान और INLD-BSP ने ओंकार सिंह को टिकट दिया था। लेकिन कांग्रेस से बागी होकर मैदान में उतरीं चित्रा सरवारा सबको चौंका रही थीं। जिन्होंने मुकाबले रोमांचक बना दिया।

इस सीट पर लगभग 2.70 लाख वोटर विधायक का चयन करते हैं। अनिल विज इस बार खुद को सीएम फेस भी बता चुके हैं। जिसका फायदा उनको मिला। कांग्रेस से बागी हुईं चित्रा सरवारा अनिल विज और परविंदर परी को टक्कर देती दिखीं। पिछली बार भी उन्होंने चुनाव लड़ा था, वे दूसरे नंबर पर रही थीं। इस बार भी ऐसा ही हुआ।

---विज्ञापन---

अंबाला कैंट सीट की बात करें तो यहां पंजाबी और जट सिखों के 80 हजार वोट हैं। 1967 से 2019 तक सिर्फ पंजाबी नेता ही यहां से विधायक बनते आए हैं। इस सीट पर अनिल विज का यहां खासा दबदबा माना जाता है। वैश्य समाज के वोट दूसरे नंबर पर हैं। 2005 में यहां से अनिल विज हार गए थे, तब कांग्रेस के देवेंद्र बंसल जीते थे। लेकिन इस बार विज खुद को सीएम फेस बता चुके हैं। चुनाव संपन्न होने के बाद उन्होंने कहा था कि अब हो सकता है कि मुलाकात सीएम हाउस में हो। हालांकि बीजेपी साफ कर चुकी है कि पार्टी का चेहरा नायब सैनी ही रहेंगे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 08, 2024 05:55 AM
संबंधित खबरें