Gurugram: गुरुग्राम जिला प्रशासन ने बुधवार रात नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। जिसके अनुसार 11 फरवरी यानि कल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गुरुग्राम विजिट पर कोई ट्रैफिक ब्लॉक नहीं होगा। जिला प्रशासन के अनुसार इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।
ट्वीट कर कहा कोई यातायात प्रतिबंध नहीं होगा
गुरुग्राम प्रशासन ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आधिकारिक कार्यक्रम में शहर में कोई यातायात प्रतिबंध नहीं होगा। जबकि इससे पहले ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा था कि दिल्ली-जयपुर हाइवे से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। डायवर्जन दो बार होगा। कुल 6 घंटे तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
और पढ़िए – ‘अगर वे दोस्त नहीं हैं…’, राहुल गांधी ने पीएम पर अडानी को बचाने का आरोप लगाया
District Administration Gurugram wishes to inform that there will be no disruption to traffic movement during the visit of Hon’ble President of India to #Gurugram on 9th Feb.
---विज्ञापन---Adequate arrangements have been made to maintain smooth traffic flow.@nishantyadavIAS
— DC Gurugram (@DC_Gurugram) February 8, 2023
बता दें कि गुरुग्राम स्थित भोड़ाकलां के ओम शांति संस्थान में एक कार्यक्रम है। 9 फरवरी को इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें