गुजरात के सूरत से एक हैरान कर देने वाला और समाज के लिए शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां पैसों के लालच में आकर मां-बाप ने मिलकर अपनी मासूम सी बेटी को देवी का अवतार बता दिया. इसके बाद मासूम बच्चों को जरिया बनाकर मां-बाप श्रद्धालुओं से ठगी और शारीरिक शोषण का खेल रच डाला. मामला सामने आने के बाद हर कोई हैरान हैं, भरोसा करने वाले लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.
सूरत के वेलंजा गांव के पास स्थित लेकव्यू सोसायटी में रहने वाले जयसुखभाई और प्रियाबेन बर्वालिया ने अपनी 3 साल की बेटी को “भुई मां” यानी देवी का अवतार बताकर पिछले 10 से 12 साल से लोगों को गुमराह किया. बताया जाता है कि छोटी उम्र से ही बच्ची को आरती के दौरान “धूणने” (शरीर में कंपन लाना ) और तलवार के साथ तंत्र-क्रिया करने की ट्रेनिंग दी गई थी.
बच्ची ने खोल दी पोल
बच्ची से जब पूछताछ की गई तो उसने साफ-साफ बता दिया कि किस तरह उसे जबरन देवी मां की वेशभूषा धारण करने के लिए कहा जाता था. पैरों में घुंघरू वाली पायल पहनायी जाती थी. हाथों में कड़े और खूब सारी चूड़ियां पहनायी जाती थी. बच्ची ने यह भी बताया कि वह पढ़ना चाहती थी लेकिन उसे जबरन स्कूल से निकाल लिया गया. बच्ची ने कबूल किया कि उसे तंत्र-मंत्र या ऐसी कोई विद्या कुछ भी नहीं आता है, रात के दो-दो बजे तक जाग कर उससे क्रियाएं करवाई जाती थी.
आरोप है कि उसके मां-बाप श्रद्धालुओं से समस्याओं के समाधान के नाम पर 21 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक वसूले जाते थे. रविवार और मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग भुई मां के दर्शन के लिए आते थे, लेकिन इस आस्था के पीछे एक बड़ा आर्थिक और यौन शोषण कांड चल रहा था.
यह भी पढ़ें: अकेलापन दूर करने के लिए की दूसरी शादी, बीवी ने करवा चौथ के बाद उतारा मौत के घाट, जानें क्यों?
भारत जन विज्ञान जथा और उतरण पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह पूरा भांडाफोड़ किया गया. कार्रवाई के दौरान लड़की ने सामने आकर कहा कि उसे जबरन यह काम कराया जा रहा था और मना करने पर माता-पिता उसे पीटते थे.जांच में यह भी सामने आया कि माता-पिता श्रद्धालुओं की ब्लैकमेलिंग करते थे, रात देर तक लड़की को बैठाकर आपत्तिजनक वीडियो बनाते और उससे पैसे वसूलते थे.
यह भी पढ़ें: साली के प्यार में जीजा बना हत्यारा, नहीं माने ससुराल वाले तो कर दिया डबल मर्डर; Whatsapp चैट से खुले कई राज
पुलिस ने जयसुखभाई और प्रियाबेन बर्वालिया से पूछताछ की. माता-पिता समेत परिवार ने लिखित माफीनामा दिया और ये वचन दिया कि वे इस प्रकार की धोखाधड़ी और धंधा हमेशा के लिए बंद करेंगे. सूरत का यह मामला सिर्फ एक परिवार का अपराध नहीं हैं बल्कि समाज के लिए चेतावनी है कि अंधश्रद्धा और ठगी के ये जाल भोले-भाले लोगों की जिंदगी कैसे तबाह कर रहे हैं.










