---विज्ञापन---

गुजरात

Gujarat के कई जिलों में मूसलाधार बारिश, हिम्मतनगर में घर, सड़क, दुकान सब हुआ पानी-पानी

गुजरात के हिम्मतनगर में बीती रात लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। पूर्वी पट्टे के कई इलाकों और घरों के अंदर तक पानी भर गया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Deepti Sharma Updated: Aug 30, 2025 17:15

गुजरात के हिम्मतनगर शहर में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। पूर्वी पट्टे के कई इलाकों में दो से ढाई घंटे तक लगातार बारिश होती रही, जिसकी वजह से न केवल सड़कों पर बल्कि रिहायशी इलाकों और घरों के अंदर तक पानी भर गया। फिलहा, राज्य के अंदर लगातार बारिश हो रही है।

शहरों में जमकर हुई बारिश

हिम्मतनगर शहर में बीती रात से लेकर सुबह तक जमकर बारिश हुई। सबसे ज्यादा असर शहर के पूर्वी हिस्से में देखने को मिला है, जैसे बेरणा रोड, डेमाई रोड, गायत्री मंदिर रोड, महाकाली मंदिर, सहकारी जिन और टीपी रोड इलाकों में भयंकर बारिश हुई है। इन जगहों पर भारी जलभराव की स्थिति बन रही है। लगभग ढाई सौ से ज्यादा सोसायटियों में पानी भर गया, कई घरों में पानी घुस गया, जिससे लोगों को सुबह-सुबह पानी निकालने की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

---विज्ञापन---

आम लोगों ने लगाए आरोप

लोगों का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन ने जलनिकासी के लिए समय पर कदम नहीं उठाए, जिसके चलते उनका गुस्सा भड़क उठा। वहीं, प्रज्ञाकुंज और अवनी पार्क सोसायटी के कॉमन प्लॉट में पार्क की गई लगभग 15 कारें पानी में डूब गईं। नीचले स्तर पर बने प्लॉट में चारों ओर से बारिश का पानी भरने से गाड़ियां डूबने की नौबत आ गई।

कई लोगों का सामान हुआ खराब

वाहन मालिक संकेत पटेल ने बताया कि उनकी गाड़ी पानी में डूब गई, काफी नुकसान हुआ है। वहीं, स्थानीय निवासी उपेंद्र पटेल ने स्थानीय तंत्र पर नाराजगी जताते हुए कहा कि समय पर पानी की निकासी नहीं की गई है और इसीलिए ये समस्या हुई है।

---विज्ञापन---

शहर की ड्रेनेज व्यवस्था खराब

सहकारी जिन क्षेत्र में भी पानी भर जाने से शगुन सोसायटी, शास्त्रीनगर और टीपी रोड पर वाहन आधे डूब गए। इसके अलावा बलवंतपुरा इलाके के रेलवे अंडरपास में भी पानी भर गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। आसपास के कांकणोल और बलवंतपुरा गांव भी बाढ़ जैसे हालात से जूझते नजर आए। वहीं, हिम्मतनगर में हो रही इस बारिश ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि शहर की ड्रेनेज व्यवस्था कितनी लचर है।

ये भी पढ़ें- गुजरात के इस गांव में जान जोखिम में डाल अंतिम यात्रा निकालने को मजबूर हैं ग्रामीण, वीडियो वायरल

First published on: Aug 30, 2025 04:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.