PM Modi Gujarat Visit For Lok Sabha Election 2024 Meeting : देश में लोकसभा चुनाव को सिर्फ कुछ महीने ही बचे हैं। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक्टिव हो गई है। इस बार चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को चुनौती देने के लिए इंडिया गठबंधन खड़ा है। इस महागठबंधन में 28 विपक्षी पार्टियां शामिल हैं। ऐसे में पिछले लोकसभा चुनाव 2019 की जीत के प्रदर्शन को और बेहतर करने के लिए भाजपा मास्टर प्लान तैयार कर रही है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर जाने वाले हैं।
गुजरात में कुछ 26 लोकसभा सीटें हैं और भाजपा ने साल 2014 और 2019 चुनाव में सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी। गुजरात में तीसरी बार क्लीन स्वीप का प्लान तैयार करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी 8 जनवरी की रात को गांधीनगर पहुंचेंगे और लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी बैठक करेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल समेत राज्य के सीनियर बीजेपी नेता भी शामिल होंगे। इस मीटिंग में गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर विस्तार से चर्चा होगी और आगे का प्लान तैयार होगा।
यह भी पढे़ं : सीट बंटवारे के अंतिम दौर में राजद और जदयू
गुजरात की लोकसभा सीटों को लेकर प्लान तैयार
भाजपा ने पहले ही गुजरात को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने क्लस्टर के रूप में सभी लोकसभा सीटों को बांटा है। तीन लोकसभा सीटों का एक कलस्टर बनाया गया है, जिसकी जिम्मेदारी 3 पूर्व मंत्रियों सहित 8 नेताओं को सौंपी गई है। प्रधानमंत्री के गृह राज्य होने की वजह से पार्टी तीसरी बार भी सभी सीटों पर जीत दर्ज करना चाहती है।
इंडिया गठबंधन भी एक्टिव
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन भी सक्रिय हो गया है। इस वक्त विपक्षी पार्टियों में सीट शेयरिंग पर चर्चा चल रही है। इंडिया गठबंधन ने केंद्र की सत्ता से एनडीए को हटाने के लिए एक सीट, एक उम्मीदवार के फॉर्मूले पर चुनाव लड़ने का प्लान तैयार किया है। इस बीच कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा भी शुरू होने वाली है।