---विज्ञापन---

गुजरात

PM मोदी ने गुजरात के कच्छ में मनाई जवानों के साथ दिवाली, हाथों से खिलाई मिठाई

PM Narendra Modi Diwali In Kutch: 2014 में सत्ता में आने के बाद से पीएम मोदी ने देश के अलग-अलग स्थानों पर सैन्य कर्मियों के साथ दिवाली मनाने की परंपरा बनाई है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Oct 31, 2024 15:34
PM MODI DIWALI IN KUTCH

PM Narendra Modi Diwali In Kutch: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के कच्छ में सर क्रीक इलाके के लक्की नाला में सीमा सुरक्षा बल (BSF), भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई और भारत के सशस्त्र बलों के साथ त्योहार मनाने की अपनी परंपरा को जारी रखा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के कच्छ में जवानों के साथ दिवाली मनाई। एक आधिकारिक सूत्र नेयह एक बताया कि जवानों से बातचीत की और दिवाली की शुभकामनाएं दीं।

---विज्ञापन---

2014 में सत्ता में आने के बाद से, प्रधानमंत्री मोदी ने देश के अलग-अलग स्थानों पर सैन्य कर्मियों के साथ दिवाली मनाने की परंपरा बना ली है। हर साल, मोदी सैन्य सुविधाओं का दौरा करते हैं, जहां वे सैनिकों से बातचीत करते हैं और त्योहार मनाते हैं।

पीएम मोदी ने बीएसएफ जवानों के साथ दिवाली मनाई, जबकि गुरुवार को इस अवसर पर भारत और चीन के सैनिकों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर कई सीमा बिंदुओं पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।

---विज्ञापन---

यह पारंपरिक प्रथा पूर्वी लद्दाख में डेमचोक और देपसांग मैदानों में दो टकराव बिंदुओं पर दोनों देशों द्वारा सैनिकों की वापसी पूरी करने के एक दिन बाद मनाई गई, जिससे चीन-भारत संबंधों में एक नई गर्मजोशी आई। दिवाली के अवसर पर एलएसी पर कई सीमा बिंदुओं पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ।

यह आदान-प्रदान एलएसी पर सभी पांच सीमा कार्मिक बैठक (बीपीएम) बिंदुओं – अरुणाचल प्रदेश में बुम ला और वाचा/किबिथु, लद्दाख में चुशुल-मोल्डो और दौलत बेग ओल्डी और सिक्किम में नाथू ला सहित कई अन्य स्थानों पर हुआ।

बुधवार को भारतीय सेना के एक सूत्र ने कहा कि दोनों पक्षों के सैनिकों ने दो टकराव बिंदुओं पर वापसी पूरी कर ली है और जल्द ही इन बिंदुओं पर गश्त शुरू हो जाएगी। वापसी के बाद सत्यापन प्रक्रिया जारी है और जमीनी कमांडरों के बीच गश्त के तौर-तरीकों पर फैसला किया जाना है।

ये भी पढ़ें-  Gujarat में PM मोदी ने मनाया एकता दिवस, केवड़िया को मिली करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात

First published on: Oct 31, 2024 03:34 PM

संबंधित खबरें