---विज्ञापन---

शराबबंदी वाले गुजरात में खुद पुल‍िस प‍िला रही दारू! पढ़ें वॉन्‍टेड तस्‍कर और मह‍िला CID अफसर की म‍िलीभगत की कहानी

Kutch Liquor Smuggling News: गुजरात में नशा तस्करी के मामले में खुद पुलिस की भूमिका सामने आई है। एक महिला पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। थार कार में वह खुद शराब लेकर आ रही थी। पुलिस ने जब उसको रोकने की कोशिश की तो उसने कर्मियों पर कार चढ़ाने की कोशिश की।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Jul 1, 2024 15:12
Share :
crime
शराब तस्करी में महिला पुलिसकर्मी गिरफ्तार।

Gujarat Crime News: गुजरात में शराबबंदी की धज्जियां खुद पुलिस ही उड़ा रही है। नशा तस्करी में पहले पुलिस पर माफिया से मिलीभगत के आरोप लग चुके हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। शराब की तस्करी में एक महिला पुलिसकर्मी को अरेस्ट किया गया है। महिला नशे में धुत थी और पुलिस ने जब उसको रोकने की कोशिश की तो कर्मियों पर ही कार चढ़ाने की कोशिश की। गुजरात में पूर्ण रूप से शराबबंदी है, लेकिन आए दिन तस्करी के मामले सामने आते हैं। बात तब ज्यादा गंभीर हो जाती है, जब खुद पुलिस अधिकारी शराब की तस्करी कर कानून का मजाक बनाने लगे।

नीता चौधरी ने खुद पी रखी थी शराब

जिन पर शराबबंदी को लागू करने की जिम्मेदारी है, वही पुलिस अगर शराब तस्करी करने लगे तो क्या होगा? कच्छ जिले की सीआईडी में कार्यरत महिला पुलिसकर्मी नीता चौधरी को शराब माफिया के साथ तस्करी के आरोप में अरेस्ट किया गया है। स्थानीय पुलिस ने भचाऊ के चोपड़वा पुल के पास गोल्डन होटल के पास थार कार में नीता चौधरी को शराब के साथ पकड़ा है। यह भी आरोप है कि नीता चौधरी ने खुद शराब पी रखी थी। नीता चौधरी काफी हाईप्रोफाइल लाइफ स्टाइल के लिए चर्चा में रहती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:बेटी ने बिकिनी पहनी, स्कूल ने निकाला; मां ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

पकड़े गए शराब तस्कर की पहचान युवराज सिंह के तौर पर हुई है। इस दौरान जब पुलिसकर्मियों ने दोनों को रोकने की कोशिश की तब नीता चौधरी और उसके साथी ने पुलिस पर ही गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार कच्छ जिले की स्थानीय पुलिस ने भचाऊ चोपड़वा पुल के पास स्थित गोल्डन होटल के पास चेकिंग के लिए नाका लगा रखा था। ईस्ट कच्छ के एसपी सागर बाघमार ने बताया कि पुलिस ने एक थार कार को रुकने का इशारा किया। लेकिन पकड़े जाने के डर से महिला पुलिसकर्मी और शराब तस्कर ने स्थानीय पुलिस को रौंदने की कोशिश की।

---विज्ञापन---

तस्कर के खिलाफ 16 से अधिक केस दर्ज

महिला पुलिसकर्मी के साथ पकड़े गए शराब तस्कर के खिलाफ हत्या जैसे 16 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिसकर्मी नीता चौधरी पहले भी लगातार विवादों में रही है। भचाऊ पुलिस ने आईजी चिराग कोरडिया के आदेश पर जिले में शराब चेकिंग की थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। दोनों से देसी शराब मिली है। यह कार्रवाई कच्छ जिले की भचाऊ पुलिस स्टेशन और एलसीबी ईस्ट की संयुक्त टीम ने की है। कांस्टबेल नीता चौधरी पहले सस्पेंड हो चुकी है। गुजरात के मौजूदा डीजीपी विकास सहाय ने एक मामले में नीता चौधरी को निलंबित किया था।

HISTORY

Written By

Parmod chaudhary

First published on: Jul 01, 2024 03:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें