---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट; IMD ने बताया कैसा होगा अगले 5 दिन का मौसम

गुजरात में मई महीने की शुरुआत ही ज्यादातर शहरों में बारिश हो रही है। आज भी IMD की तरफ से 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही IMD ने बताया कि राज्य में अगले 5 दिन का मौसम कैसा होगा।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: May 4, 2025 09:18
Gujarat weather Today (20)

गुजरात में मई महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है। जहां पूरे अप्रैल महीने में राज्य के ज्यादातर शहरों में भीषण गर्मी ने तांडव मचाया, वहीं मई महीने की शुरुआत से ही अलग-अलग जिलों में बारिश हो रही है। पिछले 3 दिनों से राज्य के अलग-अलग शहरों में बारिश हो रही है। इसके साथ ही बिजली भी गिर रही है और तेज हवाएं भी चल रही हैं। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 5 दिनों तक राज्य में मौसम का हाल कैसा होगा। इसके साथ ही राज्य के कुछ जिलों के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।

---विज्ञापन---

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, 4 मई 2025 को गुजरात के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। IMD ने पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तरी गुजरात के नास्कांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, पंचमहल, दाहोद और महिसागर जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, दक्षिण गुजरात के वडोदरा, छोटा उदेपुर, वलसाड, नवसारी, दमन, दादरा नगर हवेली, सौराष्ट्र-कच्छ, नामली, अमरेली, भावनगर और कच्छ जिलों में गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा IMD ने इन जिलों में बारिश होने और बिजली चमकने के साथ आंधी का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी।

यह भी पढ़ें: गुजरात में समर वेकेशन में चलेंगी 1400 अतिरक्त बसें, जानें किस रूट पर ज्यादा?

कैसा रहेगा अगले 5 दिन का मौसम?

इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में अगले 5 दिनों तक मौसम का ऐसा ही हाल रहेगा। IMD ने पूर्वानुमान के मुताबिक 4 मई से लेकर 9 मई 2025 तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होगी। इसके साथ ही बिजली भी गिरेगी और आंधी आने की भी पूरी संभावना है। हालांकि, इसके बाद मौसम में बदलाव आने की उम्मीद है।

First published on: May 04, 2025 09:18 AM

संबंधित खबरें