---विज्ञापन---

गुजरात

Gujarat News LIVE Updates 26 May 2025: राज्य में 28 और 29 मई को अमरेली, भावनगर, महिसागर और दाहोद में अलर्ट, IMD ने दी चेतावनी

Gujarat News LIVE Updates 26 May 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 26 मई और 27 मई 2025 को दो दिवसीय दौरे पर गुजरात आ रहे हैं। इस दौरान वे 15 करोड़ रुपये से अधिक के अलग-अलग विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

Author Published By : Deepti Sharma Updated: May 26, 2025 15:41
Gujarat News LIVE Updates 26 May 2025
Gujarat News LIVE Updates 26 May 2025

Gujarat News LIVE Updates 26 May 2025: नमस्कार, गुजरात की लेटेस्ट खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी खबरों की बात करें, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात में दो दिन बिताएंगे, 1500 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दाहोद से रेलवे सहित विभिन्न विभागों के 24 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 घंटों में अहमदाबाद, सूरत, अमरेली, नवसारी समेत इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। इसके अलावा आज 26 मई दिन सोमवार की दिनभर के LIVE और LATEST अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…

देशभर के मौसम का हालआज की लेटेस्ट न्यूज

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-  PM मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर जाएंगे, अहमदाबाद में लगे S-400, ब्रह्मोस और ऑपरेशन सिंदूर के कटआउट्स

---विज्ञापन---
15:34 (IST) 26 May 2025
राज्य में 28 और 29 मई को अमरेली, भावनगर, महिसागर और दाहोद में बारिश का अलर्ट

अहमदाबाद सहित गुजरात के कई स्थानों पर तेज हवाएं चलीं और भारी बारिश हुई। आज भी कुछ भागों में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने 1 जून तक बारिश का अनुमान जताया है। जिसके अनुसार आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है।

जबकि 28 और 29 मई 2025 को अमरेली, भावनगर, महिसागर और दाहोद समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है।

13:27 (IST) 26 May 2025
PM नरेंद्र मोदी ने साबरमती से वेरावल तक वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वडोदरा के बाद दाहोद पहुंचे। प्रधानमंत्री ने आज दाहोद में 24,000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और इस अवसर पर मोदी के साथ रेल मंत्री भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी कार्यक्रम में पहुंचे।

12:16 (IST) 26 May 2025
गुजरात में बादल छाए, द्वारका में गोमती नदी में 15 से 20 फीट ऊंची लहरें

आज सुबह से ही सौराष्ट्र में बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही हैं, साथ ही गरज के साथ बारिश भी हो रही है। इस बदली हुई जलवायु के कारण तटीय क्षेत्रों, विशेषकर द्वारका, ओखा, मंगरोल, पोरबंदर और सोमनाथ के समुद्र में तेज धाराएं देखी जा रही हैं।

एहतियात के तौर पर, अधिकारियों ने अधिकांश समुद्र तटों पर नंबर एक सिग्नल लगा दिया है और लोगों से समुद्र तट पर न जाने की अपील की है।

11:25 (IST) 26 May 2025
गुजरात में जल्दी आएगा मानसून

मानसून दो-तीन दिन पहले केरल पहुंचा। अहमदाबाद समेत कई इलाकों में कल देर रात बारिश हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दक्षिण गुजरात में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

वहीं, मौसम विशेषज्ञ परेश गोस्वामी ने भी अपनी भविष्यवाणी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अगर मौसम अनुकूल रहा तो मानसून गुजरात में भी जल्दी प्रवेश कर सकता है।

11:20 (IST) 26 May 2025
मोदी के रंग में रंगा वडोदरा

11:13 (IST) 26 May 2025
ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशवासियों में देशभक्ति और एकता दिखी

11:00 (IST) 26 May 2025
पीएम मोदी के दौरे पर MLA निमिषा सुथार ने क्या बोलीं?

बीजेपी विधायक निमिषा सुथार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात आ रहे हैं। सबसे पहले, सिंदूर रस्म के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित होंगी। वहां से, दाहोद की धरती पर नरेंद्र मोदी द्वारा 24,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और अनावरण किया जाएगा।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद मोदी की यह पहली गुजरात यात्रा है और छोटे से छोटे कार्यकर्ता से लेकर दूरदराज के गांवों की महिलाओं तक सभी में काफी उत्साह और ऊर्जा है।

10:45 (IST) 26 May 2025
रोड शो में उमड़ी भारी भीड़

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह वडोदरा पहुंच गए हैं। जहां उनका रोड शो हो रहा है। रोड शो में लोगों की भारी भीड़ देखी गई। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पहुंचे प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। मोदी को लोगों से सराहना मिली है।

10:42 (IST) 26 May 2025
कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार के सदस्यों ने पुष्प वर्षा की

गुजरात के वडोदरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार के सदस्यों ने उन पर फूल बरसाए। गुजरात की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी राज्य में अलग-अलग विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

10:35 (IST) 26 May 2025
वडोदरा में आयोजित सिंदूर सम्मान यात्रा में कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार मौजूद

वडोदरा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत और सम्मान के लिए आयोजित सिंदूर सम्मान यात्रा में भारतीय सेना में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों ने भाग लेकर नारी शक्ति का उत्साह बढ़ाया। आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का ब्यौरा पूरी दुनिया को बताने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार भी यहां नजर आया।

10:19 (IST) 26 May 2025
पीएम मोदी के रोड शो में भारी भीड़

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह वडोदरा पहुंच गए हैं। जहां उनका रोड शो हो रहा है। रोड शो में लोगों की भारी भीड़ देखी गई। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पहुंचे प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। मोदी को लोगों से सराहना मिली है।

10:15 (IST) 26 May 2025
वडोदरा में पीएम मोदी को लोगों से मिली तालियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वडोदरा में अपनी कर्मभूमि पर पहुंच रहे हैं, जहां 25,000 से अधिक महिलाओं द्वारा भव्य पुष्प वर्षा के साथ उनका स्वागत किया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह उनका पहला दौरा है। उनके आगमन को लेकर दाऊदी बोहरा समुदाय की महिलाएं भी उत्साहित हैं और वडोदरा नगर निगम के अधिकारी भी इस कार्यक्रम को लेकर उत्साहित हैं।

09:47 (IST) 26 May 2025
पीएम नरेंद्र मोदी वडोदरा में करेंगे 1 किलोमीटर लंबा भव्य रोड शो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब दिल्ली से सीधे वडोदरा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे तो हवाई अड्डे परिसर के बाहर यानि टरमैक क्षेत्र में नासिक बैंड के साथ-साथ एनसीसी, एनएसएस, एसआरपी, पुलिस बैंड, वीएमसी बैंड, नागरिक सुरक्षा बल सहित विभिन्न बैंडों द्वारा उनका भव्य और ऊर्जावान स्वागत किया जाएगा।

रोड शो के मार्ग पर लगभग 25,000 महिलाएं ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम आतंकवादी हमले की पीड़ित भारतीय महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देंगी। वे देशभक्ति की भावना व्यक्त करने वाले बैनरों के माध्यम से भारतीय सेना की वीरता की सराहना भी करेंगे।

09:13 (IST) 26 May 2025
कोरोना के LF.7 नामक नए वैरिएंट ने राज्य में दी दस्तक

गुजरात में कोरोना के 28 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा मामले अहमदाबाद शहर में हैं। इस समय, गुजरात में कोविड के नए वैरिएंट एलएफ.7 का पहला मामला सामने आया है। इस नए प्रकार के लक्षणों में हल्की खांसी, बुखार, मांसपेशियों में दर्द और थकान शामिल हैं।

इस पर डॉक्टरों ने भी सलाह दी है कि घबराने की बजाय सावधानी बरतने की जरूरत है और भीड़-भाड़ से दूर रहना जरूरी है।

08:46 (IST) 26 May 2025
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार गुजरात के दौरे पर PM मोदी

वडोदरा में भव्य स्वागत के लिए हजारों की संख्या में महिलाएं पहुंची। एयरपोर्ट पर महिलाएं शादी , सिंदूर लगाकर पहुंची हैं।

S-400, ब्रह्मोस और सैनिकों के कटआउट लगाए गए। सैनिकों के साथ प्रधानमंत्री की तस्वीर वडोदरा में लगाई गई।

वडोदरा में 500 मीटर का रोड शो करेंगे, जहां बड़ी संख्या में महिलाएं स्वागत के लिए राष्ट्रीय ध्वज लेकर पहुंची हैं। इस दौरान वे 3 रोड शो और तीन कार्यक्रम करेंगे।

08:37 (IST) 26 May 2025
पिछले 24 घंटे में साबरकांठा के 2 तालुकाओं में हुई बारिश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से राज्य में मौसम में बदलाव आया है। अरब सागर में चक्रवात गहरे दबाव में बदल गया है। इसलिए पिछले 24 घंटों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई है। जिसके तहत साबरकांठा के 2 तालुकाओं में बारिश हुई है।

कल सुबह से ही साबरकांठा के दो तालुकाओं में बारिश दर्ज की गई है। इस मानसून जैसी बारिश के कारण लोग काफी परेशान हैं। व्यापार और रोजगार के लिए जाने वाले लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही किसानों की फसलें भी बर्बाद हो गई हैं।

08:33 (IST) 26 May 2025
15 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 करोड़ रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। दाहोद में रेलवे विभाग, जल आपूर्ति विभाग, सड़क एवं आवास विभाग, नगरीय विकास एवं नगरीय आवास निर्माण के अंतर्गत 24 हजार करोड़ रुपये की परियोजना प्रस्तावित है। 2.5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित लोको निर्माण शॉप - रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप का उद्घाटन करने के साथ ही 3.5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित लोको निर्माण शॉप - रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप का उद्घाटन भी किया गया।

21,405 करोड़, आणंद-गोधरा, मेहसाणा पालनपुर, राजकोट-हड़मतिया रेल लाइनों का दोहरीकरण कार्य, साबरमती-बोटाद 107 किमी. कुल 15 करोड़ रुपये की लागत के रेलवे कार्यों का उद्घाटन 23,692 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना में रेल लाइन विद्युतीकरण और कलोल-कदी-कटोसन रेल लाइन आमान परिवर्तन कार्य शामिल हैं। 2287 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे। वह दाहोद में देश को पहला 9000 एचपी लोकोमोटिव इंजन समर्पित करेंगे।

08:10 (IST) 26 May 2025
गुजरात में अगले 3 घंटों तक भारी बारिश के आसार

अरब सागर में कम दबाव प्रणाली सक्रिय होने के कारण, गुजरात में 30 मई तक 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने के साथ बारिश का अनुमान है। दूसरी ओर, आज उत्तर गुजरात के जिलों में भी देर शाम से बारिश का मौसम बना हुआ है। 14 जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है।

08:08 (IST) 26 May 2025
33 करोड़ रुपए की लागत से 33 विकास कार्यों का लोकार्पण

प्रधानमंत्री भुज से कच्छ, जामनगर, अमरेली, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अहमदाबाद, तापी और महिसागर जिलों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। इन विकास कार्यों में कांडला बंदरगाह के बुनियादी ढांचे का विकास, सौर संयंत्र, विद्युत पारेषण और सड़क निर्माण शामिल हैं।

वे ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स विभाग, सड़क एवं आवास विभाग, जल आपूर्ति विभाग, पवित्र तीर्थ क्षेत्र विकास बोर्ड, पावर ग्रिड और दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण के कुल 33 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

08:01 (IST) 26 May 2025
PM नरेंद्र मोदी आज से गुजरात दौरे पर, देंगे कई विकास कार्यों की सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 अक्टूबर को 10 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। दाहोद से रेलवे सहित विभिन्न विभागों के 24 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे।

First published on: May 26, 2025 07:57 AM

संबंधित खबरें